Categories: FILMTVEntertainment

छोटे बजट की फिल्मों से शुरुआत करने वाली ये अभिनेत्रियां बन चुकी हैं बड़ा नाम (These Actresses Who Started With Small Budget Films Have Become Big Names)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने के लिए काफी मेहनत और हुनर की जरूरत पड़ती है. कई अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जिन्हें डेब्यू फिल्म…

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम और शोहरत कमाने के लिए काफी मेहनत और हुनर की जरूरत पड़ती है. कई अभिनेत्रियां ऐसी होती हैं जिन्हें डेब्यू फिल्म ही बड़े बजट की मिल जाती है, लेकिन इसके बावजूद आगे चलकर वो कुछ खास नहीं कर पाती हैं. लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने शुरुआत तो छोटे बजट की फिल्मों से किया लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपने हुनर के दम पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और खूब शोहरत कमाई.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विद्या बालन – बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2003 में बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जो काफी लो बजट की फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियर ‘हम पांच’ और म्यूजिक एल्बम में भी काम किया. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘परिणीता’ में काम किया. इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बड़े से बड़े बजट की शानदार फिल्मों में काम किया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी – बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. बता दें कि वो फिल्म केवल 2 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई थी. इसके बाद तो रानी ने कितनी फिल्मों में काम किया उसे आप जानते ही हैं. इंडस्ट्री की टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं.

ये भी पढ़ें: कैटरीना से लेकर अनुष्का तक, इन खूबसूरत जगहों पर हनीमून मनाने गए थे ये सितारे (From Katrina To Anushka Sharma, These Stars Went For Honeymoon In These Beautiful Places)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कटरीना कैफ – बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार कटरीना कैफ ने साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट मात्र 8 करोड़ रुपए था. हालांकि इस फिल्म ने कटरीना को वो सफलता नहीं दिलाई. लेकिन आगे चलकर उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े बजट की फिल्मों में काम किया और जबरदस्त सफलता भी हासिल की.

ये भी पढ़ें: क्या इस मिस्ट्री मैन को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी? जानें कौन हैं अलेक्जेंडर एलेक्स (Is Disha Patani Dating This Mystery Man? Know Who Is Alexander Alex)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

तापसी पन्नू – सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सिद्धार्थ, दिव्येंदु शर्मा और अली जफर के साफ फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से फिल्मों में डेब्यू किया था. ये फिल्म काफी छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म थी. लेकिन आज के समय में वो बॉलीवुड की सबसे संजीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं और काफी सक्सेसफुल हैं.

ये भी पढ़ें: ‘धर्मा प्रोडक्शन ने लॉन्च किया, इसलिए मिलती है नफरत’, जानें ऐसा क्यों सोचती हैं जान्हवी कपूर (Dharma Production Has Launched Me, That’s Why I Get Hate, Know Why Janhvi Kapoor Think So)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा – आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं अनुष्का शर्मा. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 15 करोड़ की बजट वाली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से किया था. लेकिन अनुष्का की दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. इसके बाद अनुष्का को एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी काफी खास जगह बना ली.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli