Entertainment

बॉलीवुड के ये 10 सितारे करते हैं अंधविश्वास पर विश्वास (These Bollywood celebrities believe in superstition)

फिल्मों की कामयाबी और अपनी सलामती के लिए बॉलीवुड के बड़े और नामी सितारे भी करते हैं अंधविश्वास पर विश्वास. 

विज्ञान भले ही टोने-टोटके जैसी चीज़ों को अंधविश्वास मानता हो, लेकिन हकीकत तो यह है कि आज भी देश के अधिकांश हिस्सों में टोने-टोटके जैसी चीजें बदस्तूर जारी हैं. आम इंसान ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारे भी अंधविश्वास में विश्वास करते हैं और अपनी फिल्मों की कामयाबी के लिए इस तरह के अंधविश्वास का सहारा भी लेते हैं. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही 10 सितारों के बारे में जो अंधविश्वास पर विश्वास करते हैं.

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान असल ज़िंदगी में कितने अंधविश्वासी हैं इसका अंदाज़ा उनके फिरोज़ा ब्रेसलेट को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. सलमान को यह ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने दिया है और सलमान इसे अपनी सलामती के लिए पहनते हैं.

शाहरुख खान

वैसे तो शाहरुख खान अक्सर कहते हैं कि वो अंधविश्वास पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन वो अंक ज्योतिष पर इस कदर भरोसा करते हैं कि उन्होंने अपनी सभी गाड़ियों का नंबर 555 रखा है. इतना ही नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की हार से परेशान होकर उन्होंने ज्योतिषी के कहने पर अपनी टीम की जर्सी का रंग भी बैंगनी करवा दिया था.

आमिर खान

आमिर खान भी अंधविश्वास जैसी चीज़ों से अछूते नहीं हैं. आपको जानकर हैरत होगी कि आमिर खान दिसंबर महीने को अपने लिए बहुत लकी मानते हैं. यही वजह है कि वो अपनी फिल्मों को दिसंबर में ही रिलीज़ करते हैं.

दीपिका पादुकोण

मंदिर में भगवान के सामने नतमस्तक होना कोई अंधविश्वास नहीं है,लेकिन दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों की रिलीज़ से पहले मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने ज़रूर जाती हैं, ताकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाएं.

 

कैटरीना कैफ

बताया जाता है कि फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ के प्रमोशन के दौरान कैटरीना अजमेर शरीफ की दरगाह गई थीं और उनकी फिल्म ने अच्छा बिज़नेस किया था. तब से लेकर अब तक कैटरीना अपनी हर फिल्म रिलीज़ होने से पहले अजमेर शरीफ दरगाह जाकर दुआ मांगती हैं.

रणवीर सिंह

कुछ समय पहले रणवीर सिंह फिल्म के सेट पर बीमार पड़ने लगे थे और उन्हें चोटें भी लग जाती थीं. कहा जाता है कि घर के बड़े बुजुर्गों ने रणवीर को पैर में काला धागा बांधने का टोटका बताया. जिसके बाद से वो अपनी सलामती के लिए पैर में काला धागा बांधने लगे.

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को क्रिकेट बेहद पसंद है, लेकिन वो कभी भी भारत का क्रिकेट मैच लाइव नहीं देखते. उनका मानना है कि अगर वो टीवी के सामने बैठ जाते हैं तो भारत के विकेट गिरने शुरू हो जाते हैं. अब ये अंधविश्वास नहीं तो क्या है.

शिल्पा शेट्टी

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी अंधविश्वास में विश्वास करती हैं. शिल्पा की मानें तो वो अपनी आईपीएल टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ के मैच के दौरान दो घड़ियां पहनती हैं और ऐसा करने से उनकी टीम को सफलता मिलती है.

 

करण जौहर

करण जौहर की यह धारणा थी कि उनकी फिल्में तभी सफल होंगी जब वो ‘क’ अक्षर से हो. यही वजह है कि उनकी कई फिल्में ‘क’ से ही शुरू होती हैं. हालांकि करण का कहना है कि वो बचपन में अंधविश्वास थे और अब इन पर विश्वास करना छोड़ दिया है.

एकता कपूर

छोटे पर्दे की क्वीन एकता कपूर का अंधविश्वास को जग ज़ाहिर है. एकता अपने हर काम को शुरू करने से पहले ज्योतिष की राय लेती हैं. वो इतनी ज़्यादा अंधविश्वासी हैं कि शूटिंग की तारीख से लेकर शूटिंग की जगह तक के लिए वो ज्योतिष की सलाह लेती हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli