Categories: FILMTVEntertainment

बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जमकर होती है कमाई (These Bollywood Stars Are The Owners Of Big Production Houses, Earn A Lot)

बॉलीवुड के सितारे फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से तो तगड़ी कमाई करते ही हैं, साथ ही साइड बिजनेस के जरिये भी छप्परफाड़ कमाई करते हैं.…

बॉलीवुड के सितारे फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से तो तगड़ी कमाई करते ही हैं, साथ ही साइड बिजनेस के जरिये भी छप्परफाड़ कमाई करते हैं. अपनी कमाई को बढ़ाने के कोई भी नुस्खे आजमाने से ये सितारे पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन हाउस के मालिक बनकर भी तगड़ी कमाई करते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आमिर खान – मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ है. इसकी शुरुआत उन्होंने साल 1999 में की थी. इस प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘धोबी घाट’, ‘दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल्ली बेली’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार – अपने फैंस के बीच खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. फिल्मों में तो एक्टिंग करते ही हैं, साथ ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हरी ओम एंटरटेनमेंट’ है. फिल्म ‘ओ माय गॉड’ उनके इसी प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फरहान अख्तर – जाने माने एक्टर फरहान अख्तर भी अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘दिल धड़कने दो’, ‘गली बॉय’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ है.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का असली नाम नहीं जानते होंगे आप (You May Not Know The Real Name Of Tiger Shroff)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान – किंग खान और बादशाह के नाम से फेमस शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘रेड चिलीज’ एंटरटेनमेंट है. शाहरुख ये प्रोडक्शन हाउस अपनी वाइफ गौरी खान के साथ चलाते हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘रावन’, ‘ओम शांति ओम’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 10 साल पहले शाहरुख खान ने कर दी थी भविष्यवाणी, बॉलीवुड फिल्में देखना बंद कर देंगे लोग (10 Years Ago Shahrukh Khan Had Predicted, People Will Stop Watching Bollywood Movies)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान – फैंस के बीच दबंग खान और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान ने साल 2011 में अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म’ की शुरुआत की थी. सलमान ने इस प्रोडक्शन के तले कई फिल्में प्रोड्यूस की है.

ये भी पढ़ें: पिछले रिलेशनशिप से सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली है ये सीख, एक्टर ने खुद किया खुलासा (Sidharth Malhotra Has Learned This From The Past Relationship, The Actor Himself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी बिजनेस करने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘पर्पल पैपल पिक्चर’ है.

ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनुष्का शर्मा – अनुष्का शर्मा अपने भाई कर्णेश के साथ मिलकर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2013 में की थी. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘एन एच 10’, ‘परी’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli