Categories: FILMEntertainment

बर्फीली वादियों में हॉलीडे मनाना पसंद करते हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल (These Bollywood Stars Like to Celebrate Holidays in Snowy Valleys, Know Who are Included in This List)

अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के कई सितारे लोगों के दिलों पर सालों से राज कर रहे हैं. वैसे…

अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के कई सितारे लोगों के दिलों पर सालों से राज कर रहे हैं. वैसे तो ये सितारे जब किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होते हैं तो दिन-रात मेहनत करते हैं और उन्हें ज़रा सी फुर्सत नहीं मिलती है. हालांकि जब उनकी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो जाती है और उन्हें काम से ब्रेक मिलता है तो वो अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर वेकेशन मनाने के लिए पहुंच जाते हैं. उनमें भी कई सेलेब्स तो ऐसे हैं जो वेकेशन एन्जॉय करने के लिए बर्फीली वादियों का रुख करते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों के बारे में, जो बर्फीली वादियों में हॉलीडे मनाने के लिए जाते हैं.

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वैसे तो काफी बिज़ी रहते हैं, लेकिन जब भी कपल को अपने काम से फुर्रसत मिलती है, वो अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंच जाते हैं. हालांकि दीपवीर को बर्फीली वादियों से काफी लगाव है, इसलिए उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में मनाई थी. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह को थप्पड़ मार चुकी हैं जैकलीन फर्नांडीस, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jacqueline Fernandez Has Slapped Ranveer Singh, You Will, Be Shocked To Know The Reason)

करीना कपूर-सैफ अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम साहिबा करीना कपूर को बर्फीली वादियों से कुछ ज्यादा ही लगाव है, तभी तो दोनों को जब भी वक्त मिलता है वो बर्फ की चादर में ढंकी हसीन वादियों का रुख करते हैं. कपल को स्विटजरलैंड काफी पसंद हैं, इसलिए दोनों को अक्सर स्विस आल्प्स में अपना वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. कपल के पास गस्ताद में एक लग्ज़री फ्लैट भी है.

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को भी जब समय मिलता है, दोनों वैकेशन मनाने के लिए अपने फेवरेट हिल स्टेशन का रुख करते हैं. कपल को पहाड़ और वादियों से खासा लगाव है, इसलिए दोनों को जब भी मौका मिलता है वो अक्सर बर्फीली वादियों में वेकेशन मनाने के लिए पहुंच जाते हैं.

सारा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने अपनी दमदार अदायगी से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. सारा को घूमना काफी पसंद है, इसलिए जब भी उन्हें काम से फुर्सत मिलती है वो अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ हिल स्टेशन पर पहुंच जाती हैं. सारा को भी बर्फीली वादियों में वेकेशन एन्जॉय करना काफी अच्छा लगता है. यह भी पढ़ें:
आर्यन खान से लेकर कृष्णा श्रॉफ तक, खुद का बिजनेस चला रहे हैं बॉलीवुड के ये स्टारकिड (From Aryan Khan To Krishna Shroff, These Bollywood Starkids Are Running Their Own Business)

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन वो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से भी कभी पीछे नहीं हटती हैं. वैसे तो कंगना का अपना घर ही मनाली में है, बावजूद इसके उन्हें बर्फीली और खुली वादियां काफी लुभाती हैं. यही वजह है कि मनाली अपने घर जाने के बाद भी कंगना बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli