Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड के इन सितारों ने की ऐसी गलती, उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर देखते ही देखते हो गया बर्बाद (These Bollywood Stars Made Such a Mistake, That Ruined Their Film Career)

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके लिए कभी फैन्स की दीवानगी देखते ही बनती थी. इन एक्टर्स ने एक समय में अपने करियर का…

बॉलीवुड के कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनके लिए कभी फैन्स की दीवानगी देखते ही बनती थी. इन एक्टर्स ने एक समय में अपने करियर का सुनहरा दौर देखा, लेकिन उनकी एक गलती ने देखते ही देखते उनका करियर बर्बाद कर दिया. जी हां, इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने करियर का आगाज़ बेहद शानदार तरीके से किया था और वो फैन्स के दिलों पर राज भी करने लगे थे, लेकिन तभी उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया, जिससे उनका अच्छा खासा करियर खराब हो गया और वो फिल्मों से मानों गायब ही हो गए. आइए एक नज़र डालते हैं उनस सितारों पर…

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2002 में रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विवेक ओबेरॉय के करियर का शानदार आगाज़ हुआ था, लेकिन साल 2003 में उनका नाम ऐश्वर्या राय से जुड़ा, जिसके बाद ऐश के एक्स-बॉयफ्रेंड सलमान खान ने कथित तौर पर उन्हें परेशान करना शुरु किया. विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन इसका असर सीधे उनके करियर पर देखने को मिला. इस घटना के बाद लोग उन्हें काम देने में आनाकानी करने लगे और देखते ही देखते विवेक ओबेरॉय के करियर पर ब्रेक लग गया. यह भी पढ़ें: इसलिए आलिया भट्ट ने किया था शादी से पहले रणबीर कपूर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला, एक्ट्रेस ने बताई वजह (That’s Why Alia Bhatt Decided to be in a Live-in Relationship With Ranbir Kapoor Before Marriage)

शाइनी आहूजा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा तो लगभग ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही हो गए हैं. दरअसल, ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘गैंगस्टर’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों का दिल जीतने वाले शाइनी आहूजा पर साल 2009 में अपनी नौकरानी से रेप करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें सात साल के लिए जेल भेज दिया गया और उसके बाद से वो अब तक बॉलीवुड में वापसी नहीं कर पाए.

गोविंदा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर गोविंदा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक समय ऐसा आया कि उनकी एक गलती से उनका अच्छा-खासा करियर तबाह हो गया. दरअसल, उन्होंने साल 2004 में राजनीति में जाने का फैसला किया, लेकिन राजनीति में उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और फिर जब उन्होंने फिल्मों में वापसी की तो उन्हें यहां भी असफलता हाथ लगी.

फरदीन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान के फिल्मी करियर की शुरुआत भी काफी अच्छी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी ही गलती से अपना करियर खराब कर लिया. दरअसल, साल 2001 में उन पर ड्रग्स की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था, जिसके बाद से वो फिल्मों से बिल्कुल गायब ही हो गए.

मनीषा कोइराला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक समय ऐसा था, जब मनीषा कोइराला का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा था. 90 के दशक की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने ‘सौदागर’, ‘1942: अ लव स्टोरी’ और ‘बॉम्बे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. कहा जाता है कि वो अपने करियर के पीक पर शराब की आदी हो गईं, जिसके बाद उन्हें फिल्मों में बड़े किरदार मिलने बंद हो गए. इसके बाद वो कैंसर की शिकार भी हुईं और देखते ही देखते उनका करियर थम सा गया.

शक्ति कपूर

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन रहे हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उनके करियर पर दाग लग गया. बताया जाता है कि साल 2005 में शक्ति कपूर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे, जिसमें वो एक लड़की से काम दिलाने के बदले में सेक्सुअल फेवर मांगते हुए दिखाई दिए थे. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ फेम असीम रियाज ने साधा सलमान खान पर निशाना, नाम लिए बगैर एक्टर को बताया धोखेबाज़ (‘Bigg Boss’ Fame Asim Riaz Targeted Salman Khan, Without Naming He Called Him a Cheater)

अमन वर्मा

फोटो सौजन्य: फाइल

एक ऐसा दौर था जब छोटे पर्दे पर अमन वर्मा का सिक्का चलता था और उन्हें फिल्मों में भी काम मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने अपनी एक गलती से सब कुछ गंवा दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2005 में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में वो काम के बदले एक लड़की से सेक्सुअल फेवर मांगते हुए नज़र आए थे. इस घटना के बाद से उनके करियर पर ब्रेक लग गया.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli