- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड के ये स्टार देते हैं इनक...
Home » बॉलीवुड के ये स्टार देते है...
बॉलीवुड के ये स्टार देते हैं इनकम टैक्स विभाग को इतना टैक्स, नंबर वन पर है ये बॉलीवुड का ये सितारा (These Bollywood Stars Pay So Much Tax To The Income Tax Department, This Bollywood Star Is At Number One)

बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों से अच्छा खासा कमाते हैं. कई बड़े स्टार्स की फीस लाखों नहीं बल्कि कई करोड़ों में होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इतना कमाने के बाद वो इसके लिए टैक्स नहीं भरते, बल्कि उन्हें काफी बड़ी कीमत में टैक्स अदा करना होता है. आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के कौन कौन से स्टार आयकर विभाग को टैक्स चुकाकर करते हैं सच्चे भारतीय होने फर्ज पूरा.
अक्षय कुमार – साल 2022 के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय एक्टर की लिस्ट में नंबर वन पर आए हैं अक्षय कुमार. वो साल में कई फिल्मों में काम करने के अलावा कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते हैं. उन्हें इस साल के सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाले सेलिब्रिटी की सूची में रखा गया है, जिसके लिए उन्हें सम्मान भी मिला है. हालंकि उन्होंने इस साल कितना टैक्स दिया ये सामने नहीं आया, लेकिन उनकी सालाना कमाई लगभग 213 करोड़ से ज्यादा की है. अक्षय कुमार पिछले पांच साल से हाइएस्ट टैक्सपेयर हैं और इस बार भी उन्होंने एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरा है.
अमिताभ बच्चन – सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी भारत के सच्चे नागरिक होने के नाते टैक्स भरते हैं. बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में करीब 70 करोड़ रुपए इनकम टैक्स में जमा कराए थे. उनकी ये टैक्स फिल्मों, टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ और विज्ञापन से मिलने वाली मोटी फीस से अदा किया गया था.
सलमान खान – सलमान खान वो स्टार हैं जो फिल्म मेकर से फीस नहीं बल्कि प्रॉफिट शेयर मांगते हैं. ऐसे में उनका बैंक बैलेंस काफी बड़ा है. इसके अलावा एक्टर टीवी के सबसे बड़े रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ से भी काफी मेहनताना वसूलते हैं, लेकिन ऐसा नहीं कि टैक्स में वो अपना सहयोग न देते हों, बल्कि सलमान भी लगभग 44 करोड़ तक का टैक्स देते हैं.
ऋतिक रोशन – ग्रीक गॉड के नाम मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन फिल्में बेशक कम करते हैं, लेकिन जब भी वो फिल्म करते हैं तो उनकी फीस मेकर्स के पसीने छुड़ा देती है. ऋतिक कई बड़े ब्रांड का फेस हैं. ऐसे में उनकी इनकम में कोई कमी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक 48 करोड़ तक टैक्स दे चुके हैं.
शाहरुख खान – देश के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान भी टैक्स भरने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शुमार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में उन्होंने करीब 70 करोड़ रुपए इनकम टैक्स में जमा कराए हैं.