रियलिटी शो को जज या होस्ट करने क...

रियलिटी शो को जज या होस्ट करने के लिए तगड़ी फीस लेते हैं ये सेलेब्स, जानकर हो जाएंगे हैंरान (These Celebs Charge Hefty Fees to Judge or Host a Reality Show, You Will Be Surprised to Know)

बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिनका जलवा बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी देखने को मिलता है. सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित तक हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सितारे छोटे पर्दे पर रियलिटी शोज़ के जज या होस्ट के तौर भी नज़र आते हैं. दर्शक भी बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर अपने चहीते सितारों को देखना पसंद करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये सितारे फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं छोटे पर्दे पर रियलिटी शो को होस्ट करने या फिर जज करने के लिए ये सेलेब्स कितनी फीस लेते हैं? ये सेलेब्स एक एपिसोड के लिए इतनी तगड़ी फीस लेते हैं कि जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: फाइल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की फिल्मों में तो सक्रिय हैं ही, लेकिन वो छोटे पर्दे पर भी काफी एक्टिव हैं. बिग बी पिछले कई सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘केबीसी’ के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन 2.5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. यह भी पढ़ें: जब सलमान खान के इस कमेंट से भड़क गई थीं दीपिका पादुकोण, जानें एक्ट्रेस को चुभ गई थी कौन सी बात (When Deepika Padukone was Enraged by This Comment of Salman Khan, Know What Was That)

सलमान खान

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान को टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर होस्ट काफी पसंद किया जाता है. इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि अपनी पॉपुलैरिटी के हिसाब से सलमान खान हर एपिसोड को होस्ट करने के लिए तगड़ी फीस भी लेते हैं. बताया जाता है कि बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए सल्लू मियां 11 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

माधुरी दीक्षित

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भले ही अब फिल्मों में नज़र नहीं आती हैं, लेकिन उन्हें देखकर आज  भी दर्शकों के दिलों की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. माधुरी छोटे पर्दे पर कई रियलिटी शोज़ को जज करती दिखाई देती हैं और बतौर जज एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए करीब 1 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं.

करण जौहर

फोटो सौजन्य: फाइल

फेमस फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों ‘कॉफी विद करण’ शो को होस्ट करते नज़र आ रहे हैं, जिसके लिए वो तगड़ी फीस भी ले रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के हर सीज़न के लिए करण जौहर ने 10 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं.

कपिल शर्मा

फोटो सौजन्य: फाइल

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को देखने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं. इतना ही नहीं कपिल शर्मा अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए फैन्स के बीच काफी मशहूर हैं. बताया जाता है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए कपिल शर्मा 50 लाख रुपए की फीस लेते हैं.

रोहित शेट्टी

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट करते हैं और इसके लिए बकायदा वो मोटी फीस भी वसूलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के एक एपिसोड के लिए रोहित शेट्टी 49 लाख रुपए की फीस लेते हैं.

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी छोटे पर्दे के रियलिटी शोज़ को जज करती हैं. रियलिटी शो को जज करने के एवज में शिल्पा मोटी फीस लेती हैं. बताया जाता है कि एक एपिसोड के लिए शिल्पा को 22 लाख रुपए दिए जाते हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन सितारों ने की ऐसी गलती, उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर देखते ही देखते हो गया बर्बाद (These Bollywood Stars Made Such a Mistake, That Ruined Their Film Career)

नेहा कक्कड़

फोटो सौजन्य: फाइल

अपनी जादूई आवाज़ से हर किसी का दिल जीतने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ के गानों को लोग खूब पसंद करते हैं. सिंगिंग के अलावा नेहा  सिंगिंग रियलिटी शो को भी जज करती हैं और इसके लिए वो अच्छी-खासी रकम वसूलती हैं. नेहा सिंगिंग रियलिटी शो के एक एपिसोड के लिए करीब 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

×