साउथ फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों की लोकप्रियता बॉलीवुड अभिनेत्रियों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. साउथ फिल्मों की कई एक्ट्रेसेस का…
साउथ फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों की लोकप्रियता बॉलीवुड अभिनेत्रियों से किसी भी मामले में कम नहीं हैं. साउथ फिल्मों की कई एक्ट्रेसेस का इंडस्ट्री में सिक्का चलता है और उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहती हैं. जिस तरह से खूबसूरती के मामले में साउथ फिल्मों की हीरोइनें बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती हैं, ठीक उसी तरह से एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के मामले में भी इन एक्ट्रेसेस का कोई जवाब नहीं है, इसलिए उन्हें ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ भी कहा जाता है. आइए इस लेख के ज़रिए साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेसेस की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानते हैं.
साई पल्लवी
साउथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. आपको बता दें कि साई ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है, लेकिन मेडिकल फील्ड को छोड़कर उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बना लिया. यह भी पढ़ें: तो इसलिए रश्मिका मंदाना को फैन्स कह रहे हैं चालू, जानिए आखिर क्या है पूरा माज़रा (So that’s Why Fans Are Calling Rashmika Mandanna Chalu, Know What is The Whole Matter)
सामंथा रुथ प्रभु
साउथ की टॉप और मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार सामंथा रुथ प्रभु की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने चेन्नई के एसएमसी कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई की है. इतना ही नहीं खाली समय में वो किताबों के साथ अपना वक्त बिताना पसंद करती हैं, इसलिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर किताबें पढ़ते हुए अपनी फोटोज़ भी शेयर करती रहती हैं.
पूजा हेगड़े
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपने टैलैंट से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को ब्यूटी विद ब्रेन कहा जाए तो गलत नहीं होगा. आपको बता दें कि पूजा ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है.
रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ फेम और नेशनल क्रश कहलाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लिए फैन्स के बीच दीवानगी का आलम देखते ही बनता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रश्मिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो पढ़ाई के मामले में भी उतनी ही होनहार रही हैं. उन्होंने एमएस रमैया कॉलेज से साइकोलॉजी और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है.
नयनतारा
साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और वो इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. नयनतारा की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने थिरुवाला के मार्तोमा कॉलेज से बीए किया है.
अनुष्का शेट्टी
‘बाहुबली’ की देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी का क्या कहना. साउथ की कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर अनुष्का शेट्टी पढ़ाई के मामले में भी अव्वल रही हैं. उन्होंने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई की है.
श्रुति हासन
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. श्रुति सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक अच्छी सिंगर भी हैं. उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने साइकोलॉजी से बीए किया है. यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्म से इस वजह से रिप्लेस हो गई थीं एरिका फर्नांडिस, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Erica Fernandes was Replaced in South’s Film Because of This, Actress Made a Shocking Disclosure)
तृषा कृष्णन
‘पोन्नियन सेल्वन 1’ की एक्ट्रेस तृषा कृष्ण भी साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो जितनी खूबसूरत हैं, पढ़ाई के मामले में भी उतनी ही होनहार रही हैं. तृषा कृष्णन ने बीबीए की पढ़ाई की है, लेकिन बिज़नेस फील्ड में न जाकर उन्होंने एक्टिंग को अपने करियर विकल्प के तौर पर चुना.
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…