बचपन से बेस्ट फ्रेंड्स हैं ये स्टार किड्स, देखें बचपन से अब तक की फोटोज़ (These Star Kids Pics From…
बचपन से बेस्ट फ्रेंड्स हैं ये स्टार किड्स, देखें बचपन से अब तक की फोटोज़ (These Star Kids Pics From Childhood Till Date Stealing Peoples Heart)
अनन्या पांडे, सुहाना ख़ान और शनाया कपूर तीनों ही बचपन से आज तक बीएफएफ हैं. इन तीनों स्टार किड्स की दोस्ती इतनी मज़बूत है कि बहुत से लोग इन्हें चार्लीज़ एंजल्स भी कहकर बुलाते हैं. इनकी दोस्ती की गवाही देती हैं, बचपन से अब तक की इनकी ये ख़ूबसूरत तस्वीरें, जो समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
अनन्या पांड ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में डेब्यू करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी कर दी है, इसलिए अब वो स्टार किड्स के तमगे से बाहर हो गई हैं. अनन्या की पॉप्युलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उन्होंने कई एंडॉर्समेंट्स किए हैं. टीनएजर्स में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को एड एजेंसीज़ भी बख़ूबी जानती और समझती हैं. सुहाना और शनाया अपने डेब्यू के लिए काफ़ी मेहनत कर रही हैं.
शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान भी किसी परिचय की मोहताज नहीं. शाहरुख जहां भी जाते थे, अपनी गुड़िया सुहाना को साथ रखते. आईपीएल में शाहरुख हमेशा सुहाना के साथ नज़र आते हैं. इस समय सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्म स्कूल से एक्टिंग में प्रोफेशनल डिग्री ले रही हैं. सुहाना अपने बड़े बिग डेब्यू की तैयारियां कर रही हैं.
शनाया कपूर, संजय कपूर की बेटी हैं. शनाया कपूर का फैशन सेंस सुपर सॉफिस्टिकेटेड है. शनाया एक्टिंग के अलावा बेली डांस भी सीख रही हैं. हाल ही में उनका एक बेली डांसवांला वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. बेली डांस गुरु संजना मुथरेजा से बेली डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं.
– अनीता सिंह
रणवीर सिंह इन दिनों अपने लुक, कमेंट्स व फिल्मों को लेकर बेहद चर्चा में है. बहुत जल्द ही उनकी बहुचर्चित…
सीरियल चंद्रनंदनी सहित कई सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. श्वेता बासु…
आज भारतीय क्रिकेट के बेताज बदशाह विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का की शादी की दूसरी सालगिरह है. विराट और…
स्वस्थ रहने के लिए उम्र के साथ-साथ खान-पान की आदतों में बदलाव करना बहुत ज़रूरी होता है, ख़ासतौर पर 50…
आज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बहुचर्चित फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर (Chhapaak Trailer) लॉन्च होने के साथ ही हर तरफ़…
जब से कैब यानी नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हुआ है, तब से इसके पक्ष-विपक्ष में कई तरह की…