Categories: TVEntertainment

टीवी के इन टॉप एक्टर्स के पास आज नहीं है काम, कभी लीड रोल निभाकर हुए थे घर-घर में फेमस (These Top Actors of TV do not have Work Today, Once They Were Famous in by Playing Lead Roles)

टीवी के कई सितारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर ऐसा जादू चलाया है कि आज भी दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखने को…

टीवी के कई सितारों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर ऐसा जादू चलाया है कि आज भी दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखने को बेताब नज़र आते हैं. ऐसे कई सेलेब्स हैं जो सीरियल्स में लीड़ रोल निभाकर न सिर्फ घर-घर में लोकप्रिय हुए हैं, बल्कि उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज भी किया है. हालांकि लीड़ रोल निभाने वाले कई सितारे आज पर्दे से लगभग गायब से हो गए हैं. आइए एक नज़र डालते हैं टीवी के उन एक्टर्स पर जिनके पास आज काम नहीं है और वो किसी अच्छे ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. दिव्यांका ने कई टीवी सीरियल्स में लीड रोल निभाकर दर्शकों के दिलों को जीता है, लेकिन इन दिनों दिव्यांका फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं और उनके पास फिलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है. यह भी पढ़ें: जब इन सितारों को घंटों तक करना पड़ा कपिल शर्मा का इंतज़ार, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम (When These Stars had to Wait for Hours for Kapil Sharma, Many Big Names are Included in The List)

रश्मि देसाई

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘उतरण’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल में अहम भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई के पास इन दिनों काम नहीं है. आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘नागिन 6’ में छोटा सा किरदार निभाते हुए देखा गया था, उसके बाद से वो अच्छे प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रही हैं.

पर्ल वी पुरी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘नागिन’ और ‘बेपनाह प्यार’ जैसे सीरियल्स में लीड रोल में नज़र आ चुके टीवी के हैंडसम हंक पर्ल वी पुरी के पास आजकल कोई सीरियल नहीं है. पर्ल टीवी से लगभग गायब से हो गए हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स के साथ लगातार जुड़े हुए हैं.

शिवांगी जोशी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. इस सीरियल से शिवांगी ने खूब नाम और शोहरत हासिल की, लेकिन इस सीरियल को छोड़ने के बाद से उनके हाथ अब तक कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लगा है. आखिरी बार उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया था.

मोहसिन खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान ने लीड रोल प्ले किया था और अपनी दमदार अदायगी से हर किसी का दिल जीत लिया. अपनी एक्टिंग के दम पर घर-घर में पॉपुलर होने वाले मोहसिन खान के पास इन दिनों कोई काम नहीं है और वो किसी अच्छे प्रोजेक्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.

करण सिंह ग्रोवर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिपाशा बसु के पति और टीवी के जानेमाने एक्टर करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पैरेंटहूड को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में बेबी गर्ल के पिता बने करण सिंह ग्रोवर को आखिरी बार ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ में देखा गया था. उसके बाद से एक्टर पर्दे से गायब हैं. यह भी पढ़ें: कभी दर्शकों के दिलों पर चलता था टीवी के इन सितारों का जादू, जानें आजकल क्या कर रहे हैं ये सेलेब्स (Once Upon a Time Magic of These TV Stars Used to Work on the Audience, Know What These Celebs Are Doing Nowadays)

करण पटेल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘ये है मोहब्बतें’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर करण पटेल को वैसे तो कई सीरियल्स में देखा जा चुका है और वो अपनी दमदार अदायगी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि पिछले काफी समय से एक्टर के पास कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं आया है और फिलहाल उनके पास कोई सीरियल नहीं है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli