- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
ब्रेकअप के तुरंत बाद शादी के बंध...
Home » ब्रेकअप के तुरंत बाद शादी क...
ब्रेकअप के तुरंत बाद शादी के बंधन में बंधी टीवी की ये अभिनेत्रियां (These TV Actresses Got Married Soon After Breakup)

बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री के सितारे, इनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के किस्से चर्चा में बने रहते हैं. खासकर जब बात इनके लव अफेयर और ब्रेकअप की बात हो तो मुद्दा और गर्म हो जाता है. आए दिन इनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं. कोई ब्रेकअप के बाद लंबे समय तक भी उससे उबर नहीं पाती तो कई अभिनेत्रियों ने ब्रेकअप के तुरंत बाद ही किसी और के साथ शादी करके हर किसी को चौंका दिया. आज हम आपको ऐसी कुछ टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने ब्रेकअप के कुछ दिनों के बाद ही घर बसाने का फैसला ले लिया.
दिव्या अग्रवाल – हाल ही में टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल की सगाई बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर के साथ हुई है. दोनों को सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. तस्वीरों को देख कहा जा सकता है कि इस सगाई से दिव्या अग्रवाल काफी खुश हैं. लेकिन आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले की ही बात है जब दिव्या का ब्रेकअप वरूण सूद से हुआ था. दोनों काफी टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन ब्रेकअप होते ही एक्ट्रेस ने शादी का फैसला ले लिया.
गौहर खान – टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं गौहर खान. कुशाल टंडन के साथ इनकी लव स्टोरी खूब चर्चा में रही थी. दोनों के प्यार की शुरुआत टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ से हुई थी. लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. प्यार में दिल टूटने के कुछ दिनों के बाद ही गौहर खान ने जैद दरबार से साल 2020 में शादी कर ली.
काम्या पंजाबी – अपनी दमदार अदाकारी के लिए फेमस टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी सीरियलों में निगेटिव किरदार के लिए जानी जाती हैं. एक्टर करण पटेल के साथ इनके प्यार के किस्से भी खूब सुर्खियों में रहे थे. लेकिन कहा जाता है कि करण ने काम्या को प्यार में धोखा दिया था, जिसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के कुछ दिनों के बाद ही काम्या ने शलभ डांग के साथ शादी कर ली थी.
सना खान – मेलविन लुईस के साथ सना खान की लव स्टोरी के बारे में तो हर कोई जानता है. दोनों ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन सालों का ये रिश्ता भी आखिरकार ब्रेकअप पर आके खत्म हो गया. मेलविन से ब्रेकअप के कुछ दिनों के बाद ही सना खान ने सैय्यद से शादी कर ली थी. इनकी शादी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हुए थे.
अनीता हसनंदानी – अपने फैशन सेंस के लिए फेमस एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी का अफेयर एजाज खान के साथ काफी समय तक रहा था. लेकिन इनका रिश्ता भी ब्रेकअप पर आकर खत्म हो गया. ब्रेकअप के बाद अनिता ने बिना देरी किए रोहित रेड्डी से शादी कर ली.
रुबीना दिलैक – हमेशा चर्चा में रहने वाली टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का भी प्यार में दिल टूट चुका है. अभिनव सचदेवा के साथ रुबीना के प्यार के किस्से काफी आम थे. लेकिन कुछ समय के बाद इनका भी ब्रेकअप हो गया. बाद में रुबीना ने अभिनव शुक्ला से साल 2018 में शादी कर ली.
दिव्यांका त्रिपाठी – टीवी की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार दिव्यांका त्रिपाठी शरद मल्होत्रा के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं. वो शरद से शादी भी करना चाहती थीं. लेकिन अफसोस की बात है कि ऐसा हो न सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. बाद में दिव्यांका ने एक्टर विवेक दहिया से शादी कर ली. आज के समय में वो विवेक के साथ काफी खुश हैं.
नेहा कक्कड़ – इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी तो हमेशा चर्चा में रहती थी. दोनों ने खुलेआप एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया था. लेकिन कहा जाता है कि शक की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के कुछ दिनों के बाद ही नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली. आज के समय में ये दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.