Categories: TVEntertainment

टीवी की इन यंग एक्ट्रेसेस को कम उम्र में मिली शोहरत, उनकी नेटवर्थ जानकर हैरान रह जाएंगे आप (These Young TV Actresses Got Fame at a Young Age, You will be Surprised to Know Their Net Worth)

चाहे बात बड़े पर्दे की हो या छोटे पर्दे की, ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं…

चाहे बात बड़े पर्दे की हो या छोटे पर्दे की, ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम और शोहरत हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है. यहां न जाने कितने ही लोग स्टार बनने के सपने लेकर आते हैं, लेकिन चंद लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने सपनों को साकार करने में कामयाब हो पाते हैं. कुछ लोगों को जहां शोहरत पाने में सालों लग जाते हैं तो कुछ लोग कम उम्र में ही अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लेते हैं. खासकर छोटे पर्दे की कई ऐसी यंग एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें कम उम्र में ही शोहरत मिल गई है और नेटवर्थ के मामले में वो छोटे पर्दे की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

अशनूर कौर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी पर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली अशनूर कौर टीवी की टॉप यंग एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. 18 साल की उम्र से पहले ही अशनूर ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 9 मिलयन से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस के पास करीब 11 करोड़ रुपए का नेटवर्थ है. यह भी पढ़ें: अनुष्का सेन और पलक तिवारी से लेकर जन्नत जुबैर तक, एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल हैं ये यंग एक्ट्रेसेस (From Anushka Sen and Palak Tiwari to Jannat Zubair, These Young Actresses Are Top Not Only in Acting but also in Studies)

अवनीत कौर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी पर नाम और शोहरत हासिल करने के बाद अवनीत कौर अब बड़े पर्दे का रुख कर चुकी हैं. 21 साल की अवनीत अपने चाहने वालों के बीच काफी फेमस हैं. बात करें इंस्टाग्राम की तो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके करीब 32.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि एक्ट्रेस के नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 11 करोड़ रुपए है.

अनुष्का सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन किसी पहचान की मोहताज नहीं है. कई सीरियल्स और म्यूज़िक वीडियो में नज़र आ चुकीं अनुष्का सेन कम उम्र में ही फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. 20 साल की अनुष्का के इंस्टाग्राम पर 39 मिलियन फॉलोअर्स हैं और एक्ट्रेस की नेटवर्थ 14 करोड़ रुपए है.

जन्नत जुबैर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की मोस्ट पॉपुलर और यंग एक्ट्रेस कही जाने वाली जन्नत जुबैर ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. 21 साल की जन्नत कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं और वो टीवी की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 44.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि उनका नेटवर्थ 23 करोड़ रुपए है. यह भी पढ़ें: ऐसे शुरु हुई थी शालीन भनोट और दलजीत कौर की लव स्टोरी, जानें कैसे हुआ दोनों के खूबसूरत रिश्ते का अंत (This is How Love Story of Shaleen Bhanot and Daljit Kaur Started, Know How Their Beautiful Relationship Ended)

अंजलि अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘काचा बादाम’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली अंजलि अरोड़ा भी अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. ज्यादातर लोग अंजलि के डांस मूव्स को काफी पसंद करते हैं. 22 साल की अंजलि को इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि एक्ट्रेस का नेटवर्थ करीब 3 करोड़ रुपए है.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli