Categories: TVEntertainment

बालों में कलर करने से पहले रखें इन बातों का खास ख्याल (Things To Keep In Mind Before Applying Hair Colour)

काम का तनाव, खानपान की गलत आदतों और शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण असमय बाल सफ़ेद होने लगते हैं. बालों की सफेदी को छुपाने एक तरीका हेयर कलर करना, लेकिन हेयर कलर करना इतना आसान नहीं हैं, जितना आप सोच रहे हैं. सस्ती क्वालिटी वाले हेयर कलर को लगाने से एलर्जी या स्किन इन्फेक्शन भी सकता है. इसलिए हेयर कलर कराने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखना बेहद आवश्यक है-

  1. यदि आप बालों में कलर करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले अपने हेयर आर्टिस्ट से बात करें. हेयर आर्टिस्ट आपको आपकी पर्सनेलिटी के अनुसार हेयर कलर चुनने में आपकी मदद करेंगे कि आपकी पर्सनेलिटी पर कौन-सा कलर अच्छा लगेगा? किस कलर से आपके बालों को नेचुरल लुक मिलेगा? किस  कंपनी का कौन-सा ब्रांड अच्छा है, जिससे बाल शाइन और हेल्दी रहें? हेयर कलर लगाने से कोई स्किन और स्कैल्प इंफेक्शन तो नहीं होगा? हेयर कलर के बारे में जो बेसिक सवाल आपके मन में उठ रहे हों, उनके बारे में हेयर आर्टिस्ट से पूछें.
  • आर्टिस्ट की सलाहनुसार अपनी स्किन टोन के अनुसार हेयर कलर का चुनाव करें और हर बार उसी शेड वाले कलर को बालों में लगाएं. हर बार अलग-अलग शेड वाले कलर लगाने से बालों को नुकसान हो सकता है और आपका लुक भी बदला-बदला सा लगेगा.
  • बालों के लिए शेड का चुनाव सोच-समझकर करें. एक बार हेयर कलर कराने के बाद आप इसे 5-6  महीने से पहले निकाल नहीं पाएंगे.
  • बालों के लिए लाइट शेड चुनने के बजाय डार्क शेड का चुनाव करें. क्योंकि लाइट शेड हेयर कलर बालों को ज़्यादा डैमेज करते हैं और उन्हें ड्राई बनाते हैं
  • कलर के बाद बालों को डैंड्रफ बेस्ड शैंपू से न धोएं. ऐसा करने से डैंड्रफ वाले शैंपू में मिश्रित केमिकल्स बालों के कलर फेड कर सकते है.
  • बेहतर होगा कि बालों को किसी प्रोफेशनल से कलर कराएं, क्योंकि हेल्दी हेयर के लिए कलर के बाद स्पा और सीरम ट्रीटमेंट की आवशयकता होती है. इस ट्रीटमेंट को लेने से कलर अधिक समय तक बालों में टिका रहता है.
  • अगर आप पर ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो कलर वाला फैब्रिक जंचता है, तो बालों के लिए गोल्डन ब्राउन, स्ट्रॉबेरी ब्लॉन्ड और गोल्डन ब्लॉन्ड कलर ट्राई कर सकते हैं. ये कलर आपकी पर्सनेलिटी को सूट करेंगे.
  •  यदि आप पर ब्लैक, ग्रे और वायलेट कलर वाले कपडे अच्छे लगते हैं, तो चॉकलेट ब्राउन और सैंड ब्लॉन्ड कलर्स बालों में लगा सकते हैं.
  •  उपरोक्त कलर के अलावा अगर आप पर पाइनग्रीन, ब्लैक और ब्लू अच्छा लगता है, तो ब्राउन, ऐश ब्लॉन्ड, प्लैटिनम या बरगंडी रंग कलर आपके लुक को खूब जमेगा.
  • हेयर कलर कराने से पहले बालों को शैंपू से अच्छी तरह वाश करें. क्योंकि गंदे और चिपचिपे बालों में कलर सही तरह से नहीं लगता.
  • गंदे बालों में कलर लगाने पर वह ज्यादा दिन तक नहीं टिकता है.
  • मेहंदी लगे बालों को कलर न करें. जब मेहंदी पूरी तरह से उतर जाए तो तभी बालों को कलर करें. मेहंदी लगे बालों पर कलर का रंग नहीं चढ़ता है.
  •  यदि स्कैल्प पर किसी तरह का इन्फेक्शन है, तो भूल कर भी बालों में कलर न कराएं. कलर में मिक्स कैमिकल संक्रमित स्कैल्प को हानि पहुंचा सकते हैं. ऐसे स्थिति में किसी प्रोफेशनल से सलाह लें. वह आपको बालों के टेक्सचर के मुताबिक सही कलर बताएंगे.
  • कलर करने के बाद भी सप्ताह में एक बार हेयर स्पा ज़रूर लें. यह बालों को हेल्दी रखने के साथ ही उनका कलर फेड होने से बचाता है.
  •  बालों की नरिशिंग के लिए सप्ताह में एक बार ऑयलिंग करें. ऑयलिंग करने से बालों की डॉयनेस कम होती है और बालों का झड़ना कम हो जाता है.
  • कलर करने के बाद स्विंमिंग कर रहें हैं, तो उस दौरान बालों को अच्छी तरह से कवर करें. पूल के पानी में क्लोरीन मिक्स होता है, जिससे बालों को नुकसान होता है.

और भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान यूं रखें स्किन और बालों का ख़्याल… (Perfect Way To Take Care Of Your Skin And Hair During Lockdown)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli