म्यूज़िक कंपोजर जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर रजवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बिल पोस्ट किया है, जिसकी खूब…
म्यूज़िक कंपोजर जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर रजवानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बिल पोस्ट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. असल में ये बिल एक पांच सितारा होटल का है, जहां शेखर ने तीन उबले हुए अंडे ऑर्डर किए थे और इन अंडों का बिल देखकर शेखर के होश उड़ गए. तीन अंडों के लिए होटलवालों ने 1350 रुपए और टैक्स के साथ 1672 रुपए का बिल थमा दिया. शेखर ने ट्विटर पर इस बिल का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘3 अंडे की सफेदी के लिए 1672 रुपये? ये कुछ ज्यादा ही महंगा खाना नहीं है. सोशल मीडिया पर इस बिल को देखकर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बिल देखकर सिंगर पापोन ने लिखा- ‘अंडे मुर्गी के ही थे?’ जबकि सिंगर हर्षदीप कौर कमेंट किया- ‘अंदाज अपना अपना… ये तो एगट्रेमली शॉकिंग है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सोने का अंडा देने वाली मुर्गी होगी.’ एक अन्य यूजर ने उन्हें सलाह देते हुए कहा कि हयात की जगह अगर ठेले से अंडा खरीदते तो मात्र 15 रुपए में मिल जाता. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 21 के 3 उबले अंडे मिलते हैं… 1,672 रुपये में तो अंडे की पूरी दुकान ही खरीद लूंगा. जबकि एक यूजर ने लिखा कि सर आप रोड साइड स्टाल से 58 रुपए में 1 दर्जन अंडे खरीदिए और उन्हें उबाल लीजिए. सोशल मीडिया पर कंप्लेन मत कीजिए. एक यूजर ने लिखा कि सर्विस चार्ज उस मुर्गी ने लगाए होंगे, जिसने अंडे दिए. आपको याद दिला दें कि कुछ महीनों पहले एक्टर राहुल बोस ने भी एक पांच सितारा होटल का बिल पोस्ट करके उनके महंगे खाने पर सवाल उठाया था. वहां राहुल को दो केले के लिए करीब 442 रुपए चुकाने पड़े थे. राहुल ने इस बारे में वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे. वर्कआउट के बाद उन्होंने दो केले का ऑर्डर दिया, पर उसका बिल देखकर वे शॉक्ड रह गए थे. राहुल के इस वीडियो पर बहुत बवाल हुआ था और लोगों ने पांच सितारा होटल्स द्वारा चार्ज किए जानेवाले अनाप-शनाप बिल पर सवाल खड़े किए थे. शेखर रजवानी की घटना को राहुल बोस की घटना से जोड़ते हुए यूजर्स ने मजाक भी उड़ाया और लिखा कि राहुल बोस सोच रहे होंगे कि ये तो कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यूः मरजावां ( Film Review Of Marjaavaan)
रणवीर सिंह इन दिनों अपने लुक, कमेंट्स व फिल्मों को लेकर बेहद चर्चा में है. बहुत जल्द ही उनकी बहुचर्चित…
सीरियल चंद्रनंदनी सहित कई सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. श्वेता बासु…
आज भारतीय क्रिकेट के बेताज बदशाह विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का की शादी की दूसरी सालगिरह है. विराट और…
स्वस्थ रहने के लिए उम्र के साथ-साथ खान-पान की आदतों में बदलाव करना बहुत ज़रूरी होता है, ख़ासतौर पर 50…
आज दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की बहुचर्चित फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर (Chhapaak Trailer) लॉन्च होने के साथ ही हर तरफ़…
जब से कैब यानी नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास हुआ है, तब से इसके पक्ष-विपक्ष में कई तरह की…