- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती...
Home » आलिया भट्ट के साथ काम करना ...
आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर हुई इम्प्रेस (This Hollywood Actress Wants To Work With Alia Bhatt, Impressed After Watching Gangubai Kathiawadi)

साल 2022 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’. फिल्म में आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाकर दर्शकों का दिल जीता था. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी फिल्म को बहुत ज्यादा प्यार मिला. ऐसे में अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज लोकी में सिल्वी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है.
सोफिया डि मार्टिनो ने जब आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ देखी तो वो आलिया की एक्टिंग से इतनी प्रभावित हो गई कि उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक न सकी. न सिर्फ आलिया की एक्टिंग से नहीं, बल्कि वो पूरी तरह से आलिया से इम्प्रेस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया है. सोफिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “Woahhhh, वॉट अ टर्न @aliabhat is going to take over the world in about a minute and a half.#Gangubaikathiawadi.”
इतना ही नहीं, ब्लिक सोफिया ने आलिया के फैन के एक ट्वीट को रि-ट्विट करते हुए लिखा है, “Oh come on someone put us un a movie together so our kids can be best friends”
Oh come on someone put us in a movie together so our kids can be best friends 😂♥️ https://t.co/3k9yOXDYC5
— Sophia Di Martino (@sophiadimartino) December 29, 2022
इस तरह से सोफिया डि मार्टिनो का कॉम्लिमेंट मिलना आलिया भट्ट के लिए बहुत बड़ी बात है. सोफिया के इस पोस्ट पर आलिया ने भी रिएक्ट किया और उनकी पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति से जो पूरी मल्टीवर्स को अपने कब्जे में लेने वाला है, से ये सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डायरेक्टरों में से एक हैं. उनकी फिल्मों में काम करना हर सिलेब्स की ख्वाहिश होती है. संजय लीला भंसाली ये अच्छे से जानते हैं कि एक्टरों से उनका बेस्ट कैसे निकालना है, तभी तो वो इतने सक्सेसफुल हैं. जहां तक बात है आलिया भट्ट की तो वो कितनी टैलेंटेड हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है. किसी भी किरदार में जान डालने के लिए आलिया फेमस हैं, तभी तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम करती है.