Categories: FILMTVEntertainment

आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहती हैं हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर हुई इम्प्रेस (This Hollywood Actress Wants To Work With Alia Bhatt, Impressed After Watching Gangubai Kathiawadi)

साल 2022 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही है 'गंगूबाई काठियावाड़ी'. फिल्म में आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग ने हर किसी…

साल 2022 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’. फिल्म में आलिया भट्ट की जबरदस्त एक्टिंग ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाकर दर्शकों का दिल जीता था. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी फिल्म को बहुत ज्यादा प्यार मिला. ऐसे में अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज लोकी में सिल्वी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो ने आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोफिया डि मार्टिनो ने जब आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ देखी तो वो आलिया की एक्टिंग से इतनी प्रभावित हो गई कि उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक न सकी. न सिर्फ आलिया की एक्टिंग से नहीं, बल्कि वो पूरी तरह से आलिया से इम्प्रेस हो गई हैं. सोशल मीडिया पर इस बात का जिक्र हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया है. सोफिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “Woahhhh, वॉट अ टर्न @aliabhat is going to take over the world in about a minute and a half.#Gangubaikathiawadi.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं, ब्लिक सोफिया ने आलिया के फैन के एक ट्वीट को रि-ट्विट करते हुए लिखा है, “Oh come on someone put us un a movie together so our kids can be best friends”

ये भी पढ़े: इस डारेक्टर की फिल्म में काम करना है कियारा आडवाणी की सबसे बड़ी ख्वाहिश (Kiara Advani’s Biggest Wish Is To Work In This Director’s Film)

इस तरह से सोफिया डि मार्टिनो का कॉम्लिमेंट मिलना आलिया भट्ट के लिए बहुत बड़ी बात है. सोफिया के इस पोस्ट पर आलिया ने भी रिएक्ट किया और उनकी पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा, “किसी ऐसे व्यक्ति से जो पूरी मल्टीवर्स को अपने कब्जे में लेने वाला है, से ये सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट तक, ओवरसाइज पैंट सूट में इन हसीनाओं ने ढाया कहर (From Deepika Padukone To Alia Bhatt, These Beauties Wreaked Havoc In Oversized Pant Suits)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के सबसे बेस्ट डायरेक्टरों में से एक हैं. उनकी फिल्मों में काम करना हर सिलेब्स की ख्वाहिश होती है. संजय लीला भंसाली ये अच्छे से जानते हैं कि एक्टरों से उनका बेस्ट कैसे निकालना है, तभी तो वो इतने सक्सेसफुल हैं. जहां तक बात है आलिया भट्ट की तो वो कितनी टैलेंटेड हैं इस बात से हर कोई वाकिफ है. किसी भी किरदार में जान डालने के लिए आलिया फेमस हैं, तभी तो उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम करती है.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र में कंगना रनौत के पापा ने कह दिया था कि दफा हो जाओ, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (At A Young Age, Kangana Ranaut’s Father Told Her To Get Lost, You Will Be Shocked To Know The Reason)

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli