Entertainment

‘ये मेरी पर्सनल चॉइस है, इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं’ शादी की खबरों पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा ने दिया करारा जवाब (‘This is My Personal Choice, It Has Nothing to Do with Anyone’ Sonakshi Sinha Got Angry on News of Marriage and Gave a Befitting Reply)

बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 जून को सोनाक्षी मुंबई में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी करने जा रही हैं. कहा जा रहा है कि सोनाक्षी और जहीर रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे, फिर उसी दिन शाम को कपल रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी. शादी की खबरों को लेकर सोनाक्षी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था, लेकिन अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में सोनाक्षी ने शादी की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ये उनकी पर्सनल चॉइस है, इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है.

अपनी शादी की खबरों को लेकर दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. IDIVA न्यूज पोर्टल को दिए अपने एक हालिया इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपने जवाब से लोगों की बोलती बंद कर दी है. एक्ट्रेस ने कहा है कि सबसे पहली बात तो यह है कि इससे किसी का कोई लेना-देना नहीं है. दूसरी बात यह कि यह मेरी चॉइस है तो मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इतनी चिंता क्यों है. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा-जहीर की शादी से नाखुश हैं शत्रुघ्न सिन्हा, मीडिया से बोले, आजकल के बच्चे सहमति नहीं लेते, बस इन्फॉर्म करते हैं, भाई लव ने भी कहा नो कमेंट्स (Shatrughan Sinha is not happy with daughter Sonakshi’s wedding: Says- Aaj kal ke bachche consent nahin lete maap-baap ke, Sirf inform karte hain)

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मेरे माता-पिता से ज्यादा तो लोग मुझसे मेरी शादी को लेकर सवाल पूछते हैं, जो मुझे काफी फनी लगता है. मैं इसकी आदी हो चुकी हूं, इसलिए अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचते हैं? अगर लोगों में ये जानने की उत्सुकता है तो क्या किया जा सकता है?

बता दें कि सोनाक्षी को लेकर यह भी कहा जा रहा था कि वो जहीर के साथ करीब एक साल से लिव-इन में रह रही हैं. इसके बारे में भी एक्ट्रेस ने गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो मुंबई में अपने पैरेंट्स के साथ नहीं रहती हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जब बिना सोचे समझे लोग सुनी सुनाई बातों पर यकीन करते हैं तो यही होता है.

एक्ट्रेस ने लोगों को जवाब देते हुए कहा कि वो अब भी अपने पैरेंट्स के साथ रहती हैं. हालांकि उनके पास अपना खुद का घर भी है, लेकिन वहां वो सिर्फ मीटिंग्स और इवेंट्स के लिए रेडी होने के लिए जाती हैं, फिर काम खत्म करने के बाद सोने के लिए वो अपने पैरेंट्स वाले घर में ही जाती हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं, जिसके बाद एक वेडिंग पार्टी होस्ट की जाएगी. सोनाक्षी के एक दोस्त ने भी यह दावा किया कि उन्हें 23 जून को शादी के जश्न में शामिल होने का इन्विटेशन मिला है. हालांकि इन्विटेशन में शादी की रस्मों का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन पार्टी की बात जरूर लिखी हुई है. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से करेंगी रजिस्टर्ड मैरिज, शाम को देंगी छोटी-सी पार्टी- रिपोर्ट के अनुसार (Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal To Have Registered Marriage On June 23, Followed By ‘Just A party’ Report )

बहरहाल, सोनाक्षी सिन्हा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने फरीदन का किरदार निभाया है. इस सीरीज में सोनाक्षी के किरदार को काफी पसंद भी किया गया है, जिसमें सोनाक्षी के अलावा मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान, शेखर सुमन, ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024
© Merisaheli