मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम में शुक्रवार की रात एक फोन कॉल आया और उसमें कहा गया कि तीन रेलवे स्टेशन- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई सीएसटी), भायखला और दादर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसके अलावा अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले में भी बम रखे जाने की बात कही गई. तब से पूरी पुलिस दल छानबीन में लगी है. तलाशी अभियान में रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड व स्थानीय पुलिस के साथ इन सभी स्थानों की तलाशी की गई. लेकिन घंटों खोजने और देखने पर भी कुछ नहीं मिला. तीनों रेलवे स्टेशन और अमिताभ के घर की अच्छी तरह से छानबीन की गई, पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ. बाद में पता चला कि वो फ़र्जी काॅल था. इस सिलसिले में दो लोग को ठाणे से लगे कल्याण स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया है. पता चला है कि उन दोनों शख़्स ने शराब के नशे में धुत होकर यह बम रखने की धमकी दी थी, जिसके चलते पूरा मुंबई पुलिस ही नहीं, एटीएस भी अलर्ट हो गई थी. लेकिन मामले की तह तक पहुंचने के लिए अभी बाकी की छानबीन हो रही है. एहतियात के तौर पर चारों जगह को हाई अलर्ट करके रखा गया है और सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
यूं मज़ाक के तौर पर धमकी देना या अफवाह फैलाना कहां तक जायज़ है. पहले अक्सर आए दिन ऐसे मामले होते रहे हैं. लेकिन इससे न केवल पुलिस जबकि संबंधित अन्य तमाम लोग भी परेशान हो जाते हैं. स्वतंत्रता दिवास, 15 अगस्त नज़दीक आ रहा है, इसके चलते भी कुछ असामाजिक तत्व शरारत करने से बाज नहीं आ रहे!
इस तरह बेवजह की परेशानियों को लेकर आपकी क्या राय है? ख़ासकर इस कोरोना काल में इस तरह का मज़ाक, झूठी ख़बर या धमकी देना कहां तक सही है? अपने कमेंट और बहुमूल्य राय ज़रूर दीजिए.
प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…
सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…