Categories: FILMEntertainment

करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

कपूर परिवार की शहजादी करिश्मा कपूर की शादीशुदा ज़िंदगी बहुत दर्दनाक रही. हनीमून से ही करिश्मा कपूर की ज़िंदगी में वो सब होने लगा था,…

कपूर परिवार की शहजादी करिश्मा कपूर की शादीशुदा ज़िंदगी बहुत दर्दनाक रही. हनीमून से ही करिश्मा कपूर की ज़िंदगी में वो सब होने लगा था, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. तलाक के काफी समय बाद जब करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर से पर्दा उठाया, तो कई दर्दनाक किस्से सामने आए. यहां तक कि करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने हनीमून पर ही उनका सौदा कर दिया था, उन्हें अपने दोस्त के साथ सोने को मजबूर किया था. करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी के बारे और भी कई बातें बताईं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ये थी करिश्मा कपूर के तलाक की वजह
करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी से कभी खुश नहीं थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही उन्हें एहसास हो गया था कि उनकी ज़िंदगी एक भयानक मोड़ पर आ गई है. बता दें कि करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से 2003 में शादी की थी. इससे पहले अभिषेक बच्चन के साथ करिश्मा कपूर की सगाई हुई थी, लेकिन बाद में उनकी सगाई टूट गई और करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी कर ली. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने बहुत तकलीफें सहीं, घरेलू हिंसा की शिकार हुईं, लेकिन बच्चों की खातिर वो अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में सबकुछ बर्दाश्त करती रही, लेकिन संजय कपूर में जब उन्हें कोई सुधार नहीं दिखा तो, 2016 में करिश्मा ने संजय कपूर से तलाक ले लिया. तलाक़ के समय करिश्मा ने किसी को इसकी वजह नहीं बताई, लेकिन तलाक के काफी समय बाद जब करिश्मा कपूर ने अपनी शादीशुदा ज़िंदगी पर से पर्दा उठाया, तो कई अनकहे सच सामने आए.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 सुपरहिट जोड़ियां एक फिल्‍म के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आईं, क्या है इसकी वजह (Top 5 Bollywood Onscreen Couples That Never Worked Together Again)

करिश्मा कपूर ने बताया, संजय कपूर उन पर हाथ उठाते थे
करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय कपूर उनसे हर छोटी-बड़ी बात पर झगड़ते थे और हाथापाई पर उतर जाते थे. संजय कपूर ने करिश्मा कपूर को शारीरिक-मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित किया. एक बार बात यहां तक बढ़ गई कि करिश्मा ने संजय के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ करा दी. करिश्मा कपूर ने बताया कि संजय कपूर दिल्लीवालों पर रौब दिखाने के लिए उन्हें ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश करते थे. संजय कपूर को लगता था कि सफल एक्ट्रेस के साथ शादी करके वो भी मशहूर हो जाएंगे. रोज़-रोज़ के लड़ाई-झगड़े और मारपीट से करिश्मा कपूर तंग आ गई थीं, वो संजय कपूर से अलग हो जाना चाहती थीं, लेकिन समायरा और कियान दो बच्चों के परवरिश की खातिर वो सबकुछ सहती रही. अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बचाने के लिए करिश्मा कपूर ने हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब उनसे तकलीफें बर्दाश्त नहीं हुईं, तो उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया. तलाक के बाद करिश्मा कपूर अब अकेले ही अपने दोनों बच्चों की बेहतरीन परवरिश कर रही हैं और उनके एक्स हसबैंड संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली है.

90 के दशक सुपरहिट एक्ट्रेस थीं करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से की थी, उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद करिश्मा कपूर ने जीत, जानवर, हीरो नंबर 1, जुड़वां, दिल तो पागल है, बीबी नंबर 1, राजा हिन्दुस्तानी, कुली नं. वन, राजा बाबू जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. शादी के बाद करिश्मा कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली. फिलहाल वो अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं और एक मां के रूप में अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से क्यों शादी करना चाहते थे महेश भट्ट? बेटी को किया था लिप टू लिप किस (Throwback: When Mahesh Bhatt Wanted To Marry His Own Daughter Pooja Bhatt)

करिश्मा कपूर के परिवार में बेटी-बहू को फिल्मों में काम करने की इजाज़त नहीं थी
करिश्मा कपूर के परिवार यानी कपूर खानदान में बेटी-बहू को फिल्मों में काम करने की इजाज़त नहीं थी, यही कारण था की कपूर खानदान की बहुओं ने शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं किया. करिश्मा कपूर फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जिसके लिए उन्हें परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन करिश्मा ने अपने सपने को सच कर दिखाया और अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. करिश्मा कपूर 90 के दशक सुपरहिट हीरोइनों में से एक हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli