Close

टीना दत्ता को ज़िंदगी भर रहेगा इस बात का मलाल, जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल (Tina Datta will Regret This for the Rest of Her Life, Knowing You Will also Become Emotional)

टीवी सीरियल 'उतरण' से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में अपना दमखम दिखा रही हैं. वैसे तो टीना पहले ही दिन से लाइमलाइट में हैं, लेकिन शालीन भटोन के साथ उनकी नज़दीकियों ने उन्हें खासा चर्चा में ला दिया है. टीवी की यह जानी-मानी एक्ट्रेस वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे कर चुकी हैं और अब एक्ट्रेस को एक बात की चिंता लगातार खाए जा रही है, जिसका मलाल उन्हें पूरी ज़िंदगी रहेगा. आखिर वो क्या बात है, जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरण' में इच्छा की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली टीना दत्ता इन दिनों 'बिग बॉस 16' में पूरे फॉर्म में नज़र आ रही हैं. होस्ट सलमान खान के इस रियलिटी शो में टीना दत्ता का शालीन भनोट के साथ लव एंगल देखने को मिल रहा है और दोनों अपने लव एंगल के चलते काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के घर में इन सेलेब्स ने जमकर किया रोमांस, शो खत्म होने के बाद किसी की हुई सगाई तो किसी ने कर लिया ब्रेकअप (These Celebs Romanced in ‘Bigg Boss’ House, After Show Ended, Someone Got Engaged and Someone Broke Up)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक दिन टीना दत्ता को बिग बॉस ने बाहर आने के लिए कहा था, जिसके बाद वो कन्फेशन रूम से घर से बाहर आई थीं. उसके बाद एक बार फिर से टीना दत्ता के किसी खास की तबीयत खराब होने पर उन्हें बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया था. कन्फेशन रूम में जाने के बाद एक्ट्रेस को बताया गया कि उनके पालतू कुत्ते की तबीयत बहुत खराब है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि टीना दत्ता जब कुछ देर के लिए कन्फेशन रूम से घर से बाहर आई थीं, तब उन्हें बताया गया था कि उनके पालतू कुत्ते का निधन हो गया है. इस खबर को सुनकर एक्ट्रेस काफी दुखी हो गईं, लेकिन वो उसकी अंतिम यात्रा में नहीं जा सकीं. टीना की मानें तो वो अपने पालतू कुत्ते की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सकी थीं और इस बात का मलाल उन्हें ज़िंदगी भर रहेगा. यह भी पढ़ें: जब प्यार की तलाश में ‘बिग बॉस’ के घर में पहुंचे ये सितारे, टीना दत्ता से लेकर शहनाज गिल तक के नाम शामिल (When These Stars Reached ‘Bigg Boss’ House in Search of Love, Names from Tina Dutta to Shahnaaz Gill Included)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि टीवी पर संस्कारी बहू के किरदार में नज़र आ चुकीं टीना दत्ता रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बिंदास हैं. वो आए दिन अपनी कालिताना अदाओं से फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 3.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Share this article