दुनियाभर की लड़कियों के दिल पर राज करने वाले शाहरुख खान का दिल हमेशा के ही गौरी खान के लिए धड़कता रहा है. उनके रोमांस के एक से बढ़कर एक किस्से शाहरुख खान ने सुनाए हैं. ऐसे में एक बार उन्होंने ये भी बताया था कि जब गौरी खान दिल्ली से मुंबई आ गई थीं और शाहरुख खान को इस बात की जानकारी नहीं थी, तब शाहरुख खान ने मुंबई आकर कैसे गौरी को ढूंढा था. शाहरुख और गौरी के मिलन का ये किस्सा काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

हिंदी फिल्म जगत में शाहरुख खान को करीब 30 साल पूरे हो चुके हैं. स्क्रीन पर पहली बार वो 25 जून 1992 को नजर आए थे. दिल्ली के एक साधारण से लड़के से बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का उनका सफर कम मुश्किलों भरा नहीं रहा है. शाहरुख खान जब कम उम्र के ही थे तो उनके माता-पिता का देहांत हो गया था. और जब किंग खान को गौरी से प्यार हुआ तो उन्हें पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

शाहरुख खान ने 'माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन' शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया था. उसी शो के होस्ट डेविड लेटरमैन ने जब किंग खान से उनके और गौरी के रिश्ते के बारे में पूछा तो शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने गौरी को पाने के लिए काफी जतन किए हैं.

शो में शाहरुख खान ने बताया कि वो दिल्ली से ही गौरी को जानते थे. लेकिन एक ऐसा समय आया जब गौरी दिल्ली छोड़कर मुंबई चली गईं और इस बारे में शाहरुख खान को कोई जानकारी नहीं थी कि गौरी मुंबई में कहां पर रहती हैं.

इसके बाद शाहरुख खान ने अपने कुछ दोस्तों को साथ लिया और मुंबई चले गए. उस वक्त उन्हें ये नहीं पता था कि वो गौरी को मुंबई में कहां ढूंढेंगे. हां लेकिन उन्हें एक बात पता थी कि गौरी को समंदर काफी पसंद है तो उन्होंने मुंबई में एक टैक्सी की और ड्रइवर से कहा कि वो मुंबई के सारे बीचों पर उन्हें लेकर जाए. उस वक्त शाहरुख खान के पास मात्र 400 रुपए थे. ऐसे में जहां तक टैक्सी का बिल 400 रुपए हुआ वहां तक उस टैक्सी वाले ने शाहरुख खान को घुमाया और अंत में एक समंदर के किनारे उतार दिया. कई जगहों पर घूमने के बाद जब शाहरुख वापस जाने वाले थे, कि तभी बीच पर किसी लड़की की आवाज सुनाई दी और जब उन्होंने उस आवाज को फॉलो किया तो वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि गौरी ही थी. तो इस तरह मुंबई में शाहरुख खान ने गौरी को ढूंढ निकाला था.

इस तरह से मुंबई में शाहरुख खान को देख कर गौरी काफी हैरान हो गई थीं. गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 30 साल हो चुके हैं और दोनों के 3 बच्चे भी हैं. वहीं अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'पठान' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं.