Categories: FILMTVEntertainment

मुंबई में गौरी को ढूंढने के लिए शाहरुख खान ने लगाए थे समंदर के चक्कर, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (To Find Gauri In Mumbai, Shahrukh Khan Had Made Rounds Of The Sea, The Actor Told An Interesting Anecdote)

दुनियाभर की लड़कियों के दिल पर राज करने वाले शाहरुख खान का दिल हमेशा के ही गौरी खान के लिए धड़कता रहा है. उनके रोमांस…

दुनियाभर की लड़कियों के दिल पर राज करने वाले शाहरुख खान का दिल हमेशा के ही गौरी खान के लिए धड़कता रहा है. उनके रोमांस के एक से बढ़कर एक किस्से शाहरुख खान ने सुनाए हैं. ऐसे में एक बार उन्होंने ये भी बताया था कि जब गौरी खान दिल्ली से मुंबई आ गई थीं और शाहरुख खान को इस बात की जानकारी नहीं थी, तब शाहरुख खान ने मुंबई आकर कैसे गौरी को ढूंढा था. शाहरुख और गौरी के मिलन का ये किस्सा काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हिंदी फिल्म जगत में शाहरुख खान को करीब 30 साल पूरे हो चुके हैं. स्क्रीन पर पहली बार वो 25 जून 1992 को नजर आए थे. दिल्ली के एक साधारण से लड़के से बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का उनका सफर कम मुश्किलों भरा नहीं रहा है. शाहरुख खान जब कम उम्र के ही थे तो उनके माता-पिता का देहांत हो गया था. और जब किंग खान को गौरी से प्यार हुआ तो उन्हें पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान ने ‘माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन’ शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया था. उसी शो के होस्ट डेविड लेटरमैन ने जब किंग खान से उनके और गौरी के रिश्ते के बारे में पूछा तो शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने गौरी को पाने के लिए काफी जतन किए हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ही नहीं बॉलीवुड के इन 4 स्टार्स को भी सरकार की तरफ से मिल चुकी है सिक्योरिटी (Not Only Kangana Ranaut, These 4 Stars Of Bollywood Have Also Got Security From The Government)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शो में शाहरुख खान ने बताया कि वो दिल्ली से ही गौरी को जानते थे. लेकिन एक ऐसा समय आया जब गौरी दिल्ली छोड़कर मुंबई चली गईं और इस बारे में शाहरुख खान को कोई जानकारी नहीं थी कि गौरी मुंबई में कहां पर रहती हैं.

ये भी पढ़ें: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, लीक हुई तारीख (Sidharth Malhotra And Kiara Advani Will Tie The Knot This Year, Date Leaked)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद शाहरुख खान ने अपने कुछ दोस्तों को साथ लिया और मुंबई चले गए. उस वक्त उन्हें ये नहीं पता था कि वो गौरी को मुंबई में कहां ढूंढेंगे. हां लेकिन उन्हें एक बात पता थी कि गौरी को समंदर काफी पसंद है तो उन्होंने मुंबई में एक टैक्सी की और ड्रइवर से कहा कि वो मुंबई के सारे बीचों पर उन्हें लेकर जाए. उस वक्त शाहरुख खान के पास मात्र 400 रुपए थे. ऐसे में जहां तक टैक्सी का बिल 400 रुपए हुआ वहां तक उस टैक्सी वाले ने शाहरुख खान को घुमाया और अंत में एक समंदर के किनारे उतार दिया. कई जगहों पर घूमने के बाद जब शाहरुख वापस जाने वाले थे, कि तभी बीच पर किसी लड़की की आवाज सुनाई दी और जब उन्होंने उस आवाज को फॉलो किया तो वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि गौरी ही थी. तो इस तरह मुंबई में शाहरुख खान ने गौरी को ढूंढ निकाला था.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के पीछे पड़ी फैंस की भीड़ और लगाए एक्टर के नाम के नारे, एक्टर की इस अदा ने जीत लिया सबका दिल (The Crowd Of Fans Followed Karthik Aryan And Raised Slogans In The Name Of The Actor, This Act Of The Actor Won Everyone’s Heart)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस तरह से मुंबई में शाहरुख खान को देख कर गौरी काफी हैरान हो गई थीं. गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 30 साल हो चुके हैं और दोनों के 3 बच्चे भी हैं. वहीं अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘विवाह’ के वेडिंग सीन में पगड़ी नहीं पहनना चाहते थे शाहिद कपूर, 16 साल बाद डायरेक्टर ने किया खुलासा (Shahid Kapoor Did Not Want To Wear A Turban In The Wedding Scene Of The Film ‘Vivah’, The Director Revealed After 16 Years)

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

कहानी- सिर्फ़ तीन दिन (Short Story- Sirf Teen Din)

सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…

अब्दु रोजिक के बाद बिग बॉस-16 के शिव ठाकरे ने खोला अपना नया रेस्टोरेंट (After Abdu Rozik, Bigg Boss 16’s Shiv Thakare Opens His New Restaurant)

बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…

© Merisaheli