- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप...
Home » 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप...
10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप हर ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं (Top 10 Latest Blouse Designs For Special Occasions)

10 न्यू ब्लाउज़ डिज़ाइन (New Blouse Designs) आपको देंगे ट्रेंडी लुक (Trendy Look) और आप नज़र आएंगी सबसे अलग, सबसे स्पेशल. सिंपल साड़ी को डिज़ाइनर लुक देना चाहती हैं तो 10 न्यू ब्लाउज़ डिज़ाइन ज़रूर ट्राई करें, क्योंकि 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Latest Blouse Designs) आपको देंगे ट्रेंडी लुक. आजकल ख़ासकर यंगस्टर्स साड़ी के साथ बहुत स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनना पसंद करते हैं इसीलिए ब्लाउज़ के डिज़ाइन में काफी एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं. आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए हम आपको बता रहे हैं 10 न्यू ब्लाउज़ डिज़ाइन जो आपको देंगे ट्रेंडी लुक
1) फ्रिल नेक ब्लाउज़
फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इसे आप स्कर्ट या जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं.
2) गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़
गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ आपकी कई साड़ियों के साथ मैच हो जाएगा. गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ को आप लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं.
3) ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़
ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ रिच-रॉयल लुक देता है. ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
4) एसिमिट्रिकल ब्लाउज़
एसिमिट्रिकल ब्लाउज़ पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी. ख़ास पार्टी के लिए अपने कलेक्शन में एसिमिट्रिकल ब्लाउज़ ज़रूर रखें.
5) एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़
एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ अपने आप में ही इतना स्पेशल होता है कि इसे जिस साड़ी के साथ पहनेंगी, उस साड़ी की ख़ूबसूरती बढ़ जाएगी. एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़ को आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं.
6) डीप नेक ब्लाउज़ विद लटकन
डीप नेक ब्लाउज़ विद लटकन हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है. मार्केट में लटकन की बहुत वैरायटी मौजूद है, आप अपनी पसंद के अनुसार अपने डीप नेक ब्लाउज़ को लटकन से सजा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: शादी का लहंगा चुनते समय रखें इन 10 बातों का ध्यान (10 Bridal Lehenga Shopping Tips: How To Choose Best Bridal Lehenga For Your Body Shape)
7) स्लीवलेस ब्लाउज़
स्लीवलेस ब्लाउज़ मॉडर्न लुक देता है. यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए.
8) चोली स्टाइल ब्लाउज़
चोली स्टाइल ब्लाउज़ को आप किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में पहन सकती हैं. चोली स्टाइल ब्लाउज़ को आप साड़ी के साथ ही लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं.
9) हाई नेक ब्लाउज़
हाई नेक ब्लाउज़ बहुत स्टाइलिश दिखता है. स्लिम और लंबी महिलाओं पर ये ब्लाउज़ बहुत अच्छा दिखता है. हाई नेक ब्लाउज़ का बैक आप अपनी पसंद के अनुसार डिज़ाइन करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप भी ज़रूर ट्राई करें (10 Latest Saree Blouse Designs For Every Woman)
10) कंटेक्प्रेरी बैक नेक डिज़ाइन ब्लाउज़
कंटेक्प्रेरी बैक नेक डिज़ाइन ब्लाउज़ आपको सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकता है. ब्लाउज़ का बैक नेक डिज़ाइन ब्लाउज़ की ख़ूबसूरती बढ़ा देता है.