Travel and Tourism

सोलो ट्रैवलिंग के लिए टॉप 5+ टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स (Top 5 Tourist Destination For Solo Travelling)

दुनिया में कई लोग हैं जो एक समूह के साथ किसी यात्रा (Trip) पर जाना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग ऐसे भी हैं जो हर सफर पर अकेले (सोलो) ही निकलना चाहते हैं, अगर आप भी अकेले कहीं जाना पसंद करते हैं, तो ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स (Tourist Destination) आपके लिए परफेक्ट हैं..

धर्मशाला

 हिमालय की धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं में बसा धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक जाना-माना टूरिस्ट स्पॉट है. सालभर देसी और विदेशी टूरिस्टों का जमावड़ा यहां लगा रहता है. पास में बीड़ और बीलिंग गांव हैं, जहां पैरा-ग्लाइडिंग करने निकल जाएं. ट्रेकिंग का मन हो तो त्रियुंड चले जाएं. टेंट में रहने का मन हो तो त्रियुंड में कैंपिंग भी की जा सकती है. नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है और एयरपोर्ट है गग्गल, कांगड़ा.

ऋषिकेश

किसी आश्रम में जाकर योग और ध्यान करना चाहते हों या गंगा की तेज धाराओं में राफ्टिंग, तो ऋषिकेश में आपका स्वागत है. यहां आएंगे तो आपको अपनी तरह के कितने ही सोलो ट्रैवलर्स अपना बैकपैक टांगे नजर आ जाएंगे। भारत आने वाले ज्यादातर विदेशी बैकपैकर्स ऋषिकेश जरूर आते हैं. मन करे तो यहां से लोकल बस पकड़कर उत्तराखंड के पहाड़ों में कहीं भी निकल जाएं। नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है और एयरपोर्ट है जॉली ग्रांट, देहरादूऩ.

ये भी पढ़ेंः बीच वेकेशन के लिए दमन-दीव जाएं (Top 5+ Beaches In Daman And Diu)

सिक्किम

पूर्वोत्तर में भारत का छोटा-सा राज्य सिक्किम सोलो ट्रैवलर्स के लिए काफी सुरक्षित है। चारों तरफ हिमालय है, जहां चाहे निकल जाएं. आने-जाने के लिए टैक्सी रिजर्व कर सकते हैं. कम पैसों में घूमना हो तो शेयर्ड टैक्सी ले सकते हैं. राजधानी गंगटोक में होटलों और गेस्टहाउसों की कमी नहीं है. पेलिंग, लाचेन, लाचुंग, गुरूडोंगमार झील और नाथू ला जैसी जगहें जरूर जाएं. यहां जैसे नजारे शायद ही कहीं और मिलें. यहां के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है और एयरपोर्ट है बागडोगरा.

मणिपुर

सुदूर पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर भी कम खूबसूरत नहीं है. हालांकि यह जगह अनुभवी सोलो ट्रैवलर्स के लिए सही है. उखरूल की पहाड़ियों में शिरोय चोटी से म्यांमार के पहाड़ साफ देखे जा सकते हैं. भारत के अंतिम गांव मोरे से भारतीय एक दिन के लिए म्यांमार में बिना वीजा आ-जा सकते हैं. मणिपुर के साथ म्यांमार की झलक भी देखने को मिल जाए, तो सोने पे सुहागा. तामेंगलॉन्ग की पहाड़ियों पर होने वाले संतरों की मिठास नागपुर के संतरों से कम नहीं है. नागा और दूसरी जनजातियों के किसी भी गांव में जाना न भूलें. नजदीकी रेलवे स्टेशन दीमापुर है और एयरपोर्ट इम्फाल.

केरल

शुरुआती सोलो ट्रैवलर्स के लिए केरल मुफीद जगह है. इस छोटे-से राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अच्छी सुविधा है. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सड़क, रेल और यहां तक कि स्टीमर से भी यात्रा कर सकते हैं. एक तरफ मुन्नार की पहाड़ियों पर फैले चाय के बागान हैं तो दूसरी तरफ एलेप्पी के बैकवाटर्स. कोवलम और वरकला के बीच विदेशी टूरिस्टों को बहुत लुभाते हैं. एर्णाकुलम/कोचीन और तिरुवनंतपुरम में बड़े रेलवे स्टेशन और इंटरनैशनल एयरपोर्ट हैं.

जैसलमेर

 सोने जैसी रेत वाला रेगिस्तान, किले, हवेलियां और राजसी ठाठबाट की झलक देखनी हो तो चलिए भारत के पश्चिमी कोने में. दिन में जैसलमेर किला देखने के बाद सम के रेगिस्तान की ओर निकल जाएं. शाम को वहां मीलों फैले रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करते हुए रेत के टीलों के पीछे ढलते सूरज को देखने का अहसास अलौकिक होता है. रात में रेगिस्तान में तारों भरे आसमान के नीचे कैंपिंग कर सकते हैं. दूर-दूर तक शहरी चकाचौंध का नामोंनिशान नहीं मिलेगा. केर-सांगरी की सब्जी, दाल बाटी और चूरमा खाने को मिल जाए तो समझिए आपकी यात्रा सफल हो गई. नजदीकी रेलवे स्टेशन जैसलमेर है और एयरपोर्ट है जोधपुर.

ये भी पढ़ेंः छुट्टियों में करें अंडमान की सैर (Andaman: Enjoy Your Vacation At This Island)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli