- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
स्लिम लुक के लिए कैसे पहनें साड़ी...
Home » स्लिम लुक के लिए कैसे पहनें...
स्लिम लुक के लिए कैसे पहनें साड़ी, कैसे करें ब्लाउज-फुटवेयर-ज्वेलरी सिलेक्शन? (Tricks To Look Slim In Saree, How to select blouse-footwear-jewellery for perfect saree look?)

साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ देना है, तो साड़ी स्टाइलिंग की कुछ बेसिक बातों को जानना ज़रूरी है. कुछ फैशन ट्रिक्स का ख़्याल रखना ज़रूरी है. तभी आप पा सकेंगी परफेक्ट साड़ी लुक.
अपनी बॉडी टाइप का रखें ख़्याल
अगर आप लंबी हैं, तो प्रिंट और टेक्स्चर को लेकर आपके पास काफी सारी चॉइस है, क्योंकि आप पर सब ख़ूबसूरत लगेगा, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो बेहतर होगा कि आप फ्लोई फैब्रिक की साड़ी सिलेक्ट करें. इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि साड़ी में बहुत ज़्यादा एम्ब्लिशमेंट न हों. आप वर्टिकल लाइन या प्रिंट सिलेक्ट कर सकती हैं. इसमें आप लंबी और स्लिम नज़र आएंगी.
अपने फिगर के अनुसार चुनें ब्लाउज़
सही ब्लाउज़ सिलेक्शन आपके साड़ी लुक में नया ग्लैमर ऐड कर सकता है. अगर आपके हाथ मोटे हैं, तो बेहतर होगा कि आप 3/4 स्लीव वाले ब्लाउज़ ही सिलेक्ट करें. अगर आपको अपने बस्ट एरिया में वॉल्यूम ऐड करना है, तो ऐसा ब्लाउज़ चुनें, जिसमें एम्ब्लिशमेंट हो. बेहतर होगा कि सबसे पहले अपने प्रॉब्लम एरिया को पहचानें और ब्लाउज़ सिलेक्ट करते समय ध्यान रखें कि आपका प्रॉब्लम एरिया हाइलाइट न हो. साथ ही इस बात का भी ख़्याल रखें कि ब्लाउज़ की फिटिंग एकदम परफेक्ट हो. बहुत ज़्यादा टाइट या लूज़ ब्लाउज़ आपके साड़ी लुक को बिगाड़ सकता है.
अपने स्किन टोन का भी रखें ख़्याल साड़ी सिलेक्ट
करते समय अपने स्किन टोन का भी ध्यान रखें. मसलन फेयर स्किन टोन पर पेस्टल कलर्स, पिंक, बेबी ब्लू कलर्स ख़ूबसूरत लगते हैं. पर फेयर स्किन वालों को बेज-क्रीम जैसे न्यूड शेड्स से बचना चाहिए. इसी तरह व्हीटिश कॉम्प्लेक्शन पर ऑरेंज, टील ब्लू, डस्टी रोज़ शेड्स अच्छे लगते हैं, पर इन्हें नियॉन शेड से बचना चाहिए. जबकि डार्क कॉम्प्लेक्शन की महिलाओं को पीच, कोरल जैसे अर्दी टोन और ब्लू, ऑलिव और पर्पल जैसे ज्वेल टोन सिलेक्ट करना चाहिए.
ईज़ी फैब्रिक सिलेक्ट करें
साड़ी के लिए ऐसे फैब्रिक सिलेक्ट करें, जिसे हैंडल करना आसान हो. शिफॉन, जॉर्जेट, नेट की साड़ियां आप आसानी से कैरी कर सकती हैं. अगर आपको साड़ी पहनने की आदत नहीं है, तो कॉटन, सिल्क जैसे मोटे फैब्रिक वाली साड़ियों से बचें.
अगर आप मोटी हैं
अगर आप स्लिम-ट्रिम नहीं हैं, तो बड़े प्रिंटवाली साड़ी से बचें. छोटे प्रिंटवाली साड़ी सिलेक्ट करें. डेलीकेट वर्कवाली साड़ी ही पहनें. इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी. डार्क कलर्स की साड़ी पहनकर भी आप स्लिम लुक पा सकती हैं. इसके अलावा ध्यान रखें कि चौड़े बार्डर की साड़ी हैवी लुक देती है. इसलिए हमेशा पतले बॉर्डरवाली साड़ी पहनें.
सही फुटवेयर का चुनाव भी है ज़रूरी परफेक्ट
फुटवेयर का सिलेक्शन आपकी साड़ी में नया ग्लैमर ऐड करेगा. सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी के साथ कंफर्टेबल फुटवेयर ही पहनें. वैसे साड़ी के साथ हील्स ही ख़ूबसूरत लगती है, अगर आप पेंसिल हील्स में कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं, तो प्लेटफॉर्म हील्स या वेजेज़ सिलेक्ट करें.
ड्रैपिंग की न्यू स्टाइल ट्राई करें आजकल साड़ी ड्रैपिंग
में भी कई स्टाइल आ गई है, तो आप भी टिपिकल ड्रैपिंग छोड़ें और कुछ नया ट्राई करें. अगर ड्रैपिंग में आपको परफेक्शन नहीं है तो प्री स्टिच्ड साड़ी ट्राई करें. प्री-स्टिच्ड साड़ी में साड़ी गाउन, धोती साड़ी, केप साड़ी, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर जैसे कई ऑप्शन होते हैं, आप इनमें से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकती हैं और मिनटों में स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
साड़ी को बहुत हाई या लो ड्रैप करना साड़ी को ठीक से ड्रैप करना भी साड़ी को एलिगेंट लुक देता है. बहुत ऊपर या बहुत नीचे साड़ी पहनना आपके साड़ी लुक को स्पॉइल कर सकता है. अगर बहुत ऊपर साड़ी पहनी जाए. तो इससे आपकी हाइट कम लगेगी. इसी तरह बहुत नीचे साड़ी पहनने से आपके पैर छोटे लगेंगे और साड़ी क्लासी नहीं लगेगी.
ज्वेलरी सिलेक्शन भी है ज़रूरी
साड़ी पहनने का मतलब ये नहीं है कि खूब सारी ज्वेलरी पहन सकती हैं. एलिगेंट लुक के लिए साड़ी के साथ स्टेटमेंट नेक पीस या एथनिक सी ईयररिंग्स पहनें. नेकलेस और ईयररिंग्स को एक साथ पहनने की गलती न करें.