Recipes

दाल खाकर बोर हो गए हैं, तो ट्राई करें दाल से बनी ये रेसिपीज़ (Try These Delicious Dal Recipes For Breakfast-Lunch)


प्रोटीन से भरपूर दालों को लंच और डिनर में खाकर बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं कि हम आपके लिए दाल से बनी कुछ अन्य बेहतरीन और लज़ीज़ रेसिपीज़. इनका चटपटा स्वाद बड़ों को ही नहीं, बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये दाल से बनी ये रेसिपीज़.

मूंगदाल चीला

अगर आप पीली मूंग दाल खाकर बोर हो गए हैं, तो ब्रेकफास्ट में मूंगदाल का चीला बनाकर भी खा सकते हैं. यह खाने में बहुत ही टेस्टी और पौष्टिक होता है और बनाना भी बेहद आसान है. इसे और हेल्दी और टेस्टी बनाने के लिए इसमें पनीर और सब्ज़ियों की स्टफिंग भी कर सकते हैं. अगर आप को टिफिन में कुछ हेल्दी देना चाहते हैं, तो मूंगदाल चीला बेस्ट उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

और भी पढ़ें: किचन में काम को आसान बनाएंगे ये 12 टिप्स (12 Cooking Tips To Make Your Life Easier In The Kitchen)

पालक दाल खिचड़ी:

पालक दाल या दाल-चावल की खिचड़ी आपने कई बार खाई होगी, पर क्या आप पालक दाल खिचड़ी ट्राई की है. यह टेस्टी होने के साथ प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है. जिन लोगों को सादी दाल खिचड़ी पसंद नहीं है, उनके लिए एक पालक दाल खिचड़ी हेल्दी और टेस्टी विकल्प है.

भरवां दाल परांठा:

वैसे तो आपने पनीर, आलू, फूलगोभी, मिक्स वेज से बने भरवां परांठे ज़रूर खाए होंगे, लेकिन कभी दाल का स्टफ्ड परांठा ट्राई किया है. टेस्टी बे्रकफास्ट के तौर पर दाल का बना भरवां परांठा बेस्ट ऑप्शन है. मूंगदाल के अलावा लाल मसूर दाल या चनादाल की फिलिंग करके भी हेल्दी परांठे बना सकते हैं और बच्चों को टेस्टी ब्रेकफास्ट, लंच या टिफिन में दे सकते हैं.

पूरनपोली:

photo courtesy: https://zestysouthindiankitchen.com/puran-poli-sweetened-chickpea-stuffed-flat-bread/

यह महाराष्ट्र की मशहूर रेसिपी है, जिसे गणेश चतुर्थी पर विशेष रूप से बनाया जाता है. इसे बनाने के लिए चनेदाल में शक्कर, इलायची पाउडर डालकर इसका भरावन बनाते हैं, फिर आटे की लोई में स्टफ्ड करके परांठा बनाते हैं.

मूंगदाल की कचौरी:

दाल का कुछ अलग फ्लेवर में ट्राई करना चाहते हैं, तो मूगंदाल की कचौरी भी बना सकते हैं, इसका चटपटा स्वाद बच्चे और बड़ों दोनों को ही बेहद पसंद आएगा.

और भी पढ़ें: इन 5 तरीक़ों से बना सकते हैं गाजर का हलवा (5 Different Ways Of Making Carrot Halwa)

 

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024
© Merisaheli