Entertainment

37 वर्ष की उम्र में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन, फांसी लगाकर ली अपनी जान (TV Actor Kushal Punjabi Commits Suicide, He Was 37)

फिल्मों और टीवी में काम कर चुके अभिनेता कुशल पंजाबी का निधन हो गया है. एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की है. बीती रात उनका शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला.  37 वर्षीय कुशल की मौत से हर कोई सदमे में हैं.

टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस खबर को शेयर करते हुए दुख व्यक्त किया. करणवीर कुशल के बेहद करीबी दोस्त थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुशल की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘तुम्हारे निधन ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. मुझे पता है तुम जहां कहीं भी हो एक खुशहाल जगह पर हो. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उसने मुझे हमेशा प्रेरित किया…. लेकिन मुझे क्या पता था.’ करणवीर आगे लिखते हैं कि तुम्हारी डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, एक पिता की जिम्मेदारी और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, तुम्हारा खुशमिजाज स्वभाव, तुम्हारी गर्मजोशी, जो बहुत सरल थी. मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं. करणवीर बोहरा के इस पोस्ट पर दूसरे सितारे और फैंस दुख व्यक्त कर रहे हैं. करणवीर के इस पोस्ट पर श्वेता तिवारी, रवि दुबे सहित कई टीवी एक्टर्स ने आश्चर्य और दुख व्यक्त किया. आपको बता दें कि कुशल से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, कुशल एंटी-डिप्रेसेंट का सेवन करते थे.

उनके साथ काम कर चुके टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कुशल की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सदमे में हूं. मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि कैसे रिएक्ट करूं. हमने इश्क में मरजावां सीरियल में एक साथ काम किया थे और कुशल बेहद खुशमिजाज इंसान दिखते थे. कुछ दिनों पहले ही मैंने उनका फेसबुक पोस्ट देखा था, जिसमें उन्होंने कोई रेस जीता था. उनकी पत्नी को चीन में नौकरी मिल गई थी और वे चीन और इंडिया आया जाया करते थे. मुझे नहीं पता था कि वे डिप्रेशन में थे. पर जो भी हो. मैं बहुत दुखी हूं. इस तरह की मौत नहीं होनी चाहिए थी, उनकी उम्र बहुत कम थी.

कुशल पंजाबी ने अपना करियर बतौर मॉडल और डांसर के तौर पर शुरू किया था. वो पिछले दो दशकों से काम कर रहे थे. साल 1995 में डीडी मेट्रो चैनल पर सीरियल ‘ए माउथफुल ऑफ स्काई’ से उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘लव मैरिज’, ‘सीआईडी’, ‘देखो मगर प्यार से’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘ये दिल चाहे मोर’, ‘श्श्श… फिर कोई है’, ‘आसमान से आगे’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘अदालत’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे शो में काम किया. गायक बाबा सहगल ने कुशल के निधन की खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कुशल हमारे बीच नहीं है. वे हर प्रकार की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहते थे और एक बहुत अच्छे पिता थे. वे मेरे दोस्त थे, लेकिन मेरे लिए छोटे भाई की तरह थे. RIP #KushalPunjabi

कुशल को पिछली बार सीरियल ‘इश्क में मरजावां ‘में देखा गया था. कुशल पंजाबी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने यूरोपियन लड़की से शादी की, उनका एक बेटा भी है. जिसका जन्म 2016 में हुआ था.

ये भी पढ़ेंः 54 साल के हुए सलमान खान, जानें सुल्तान के बारे में ये 10 रोचक बातें (Happy Birthday To Salman Khan)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli