ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन को क...

ट्विटर यूजर ने अभिषेक बच्चन को कहा ‘बेरोजगार’, तो एक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि मांगनी पड़ी माफी (Twitter User Called Abhishek Bachchan ‘Unemployed’, Then The Actor Gave Such An Answer That He Had To Apologize)

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम के साथ-साथ ट्विटर पर भी वो आए दिन पोस्ट करते रहते हैं और यहां तक कि लोगों के कमेंट का रिप्लाई भी देते हैं. इतना ही नहीं ट्रोलर्स की क्लास लगाना भी वो काफी अच्छे से जानते हैं. एक बार फिर से जब किसी ट्रोलर ने अभिषेक को ट्रोल करने की कोशिश की तो उन्होंने उसे ऐसा रिल्पाई किया कि उस ट्रोलर को अभिषेक से माफी मांगनी पड़ गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल, पालकी शर्मा नाम की एक पत्रकार ने त्योहारों पर विज्ञापनों से भरे अखबारों को लेकर ट्विट किया था. उसी ट्विट के रिप्लाई में अभिषेक बच्चन ने लिखा – क्या आप अभी भी अखबार पढ़ती हैं? अभिषेक को इसका जवाब पालकी शर्मा से तो नहीं मिला, लेकिन सी जैन नाम के एक यूजर ने लिखा – बुद्धिमान लोग पढ़ते हैं. आप जैसे बेरोजगा नहीं.

अभिषेक बच्चन ने लगाई यूजर की क्लास – सी जैन नाम का ये यूजर अभिषेक बच्चन को ट्रोल कर रहा था, लेकिन अभिषेक ने उसकी काफी अच्छे से क्लास लगा दी. सी जैन के ट्विट पर अभिषेक ने फिर से ट्विट करते हुए लिखा – ओह हां. इनपुट के लिए थैंक यू. वैसे बुद्धिमानी और रोजगार दोनों का कोई संबंध नहीं है. खुद को ही ले लो. मैं ये बात पक्के से कह सकता हूं कि तुम्हारे पास रोजगार है. मैं ये भी पूरे पक्के से कह सकता हूं कि तुम बुद्धिमान नहीं हो. (तुम्हारे ट्विट से जज कर रहा हूं.)

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना का असली नाम आयुष्मान नहीं, बल्कि कुछ और है (Ayushmann Khurana’s Real Name Is Not Ayushmann, But Something Else)

ट्रोल करने वाले ने मांगी माफी – अभिषेक बच्चन के ट्विट ने उन्हें ट्रोल करने वाले की बोलती बंद कर दी. इसके बाद उसने अपने ट्रोलिंग वाले ट्विट को कवरअप करने के लिए दुबारा से ट्विट करते हुए लिखा – रिप्लाई पाने की निंजा टेकनिक. माफी चाहता हूं अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया हो.

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी से पहले अपने रिश्ते को लेकर लिया ये फैसला, कई एक्टर कर चुके हैं ऐसा (Siddharth Malhotra And Kiara Advani Took This Decision Regarding Their Relationship Before Marriage, Many Actors Have Done This)

अभिषेक की बहन श्वेता का फूटा गुस्सा – गौरतलब है कि बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में श्वेता बच्चन ने भाई अभिषेक को बुरी तरह से ट्रोल किए जाने पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया था. श्वेता बच्चन का कहना था कि अभिषेक की तुलना पिता अमिताभ बच्चन से करना गलत है. ऐसी ट्रोलिंग से उनका खून खौलता है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कटरीना कैफ का रखा है ये निक नेम, एक्ट्रेस ने खुद बताई नाम के पीछे की वजह (Vicky Kaushal Has Kept This Nick Name Of Katrina Kaif, The Actress Herself Told The Reason Behind The Name)

×