Categories: FILMTVEntertainment

#HBD दिलीप जोशी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठा लाल को लॉकडाउन के कारण क़रीबन ९० लाख का हुआ नुक़सान, प्रति एपिसोड लेते हैं इतने रुपए… (#BirthdaySpecial: Unknown Facts About Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Dilip Joshi)

कोरोना वायरस के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग पर रोक लगा दी गई. बड़े और छोटे परदे के सभी कलाकार घर पर बंद है. जब शूटिंग ही बंद है तो कलाकारों को काम न करने की एवज में पेमेंट भी कैसे मिलेगी. सब टीवी के मोस्ट पॉप्युलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल गड़ा भी उनमें से एक हैं . क्या आप को इस बात का थोड़ा सा भी अंदाज़ा है तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लीड एक्टर जेठालाल को लॉकडाउन की वह से कितना नुक़सान होगा. अगर नहीं तो कोई बात नहीं, चलिए हम आपको जेठालाल की कमाई के साथ-साथ उनकी ज़िंदगी की कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताते हैं-

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानि दिलीप जोशी भी लॉक डाउन के पिछले सवा तीन महीनों से घर पर है. बाक कलाकारों की तरह वे भी घर पर बंद है. इसकी वजह है कि कोरोना वायरस के कारण होनेवाले संक्रमण से बचाव हेतु शूटिंग पर रोक लगा दी गई है, जिसके कारण प्रतिदिन मिलनेवाली मोटी रकम से उन्हें हाथ धोना पड़ा.

जी हां. आपने बिलकुल सही समझा. तारक मेहता के उल्टा चश्मा के में एक्टर जेठालाल यानि दिलीप जोशी को लॉक डाउन के कारण बंद हुई शूटिंग से तकरीबन ९० लाख रूपये तक का बड़ा नुक़सान हुआ है. इसी बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि तीन महीने के लॉक डाउन से पूरी फिल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री के छोटे-बड़े कलाकारों को कितना नुक़सान उठना पड़ा रहा है.

कुछ अनसुनी बातें

– “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के मेकर्स ली तरफ से दिलीप जोशी यानि जेठालाल को प्रति एपिसोड लगभग डेढ़ लाख रूपये की बड़ी रकम मिलती है. बदले में ३० दिन में से जेठालाल २५ दिन काम करते है. उनके माह में २० एपिसोड टीवी पर प्रसारित किये जाते हैं. इस हिसाब से उन्हें २० एपिसोड के अंदाज़न ३० लाख रूपये तक मिलते हैं.

– लॉक डाउन के कारण शूटिंग तीन महीने तक बंद रही, जिसके कारण तारक मेहता के ६० एपिसोड नहीं बने और उन्हें इतने समय में कम से कम ९० लाख रूपये तक की कमाई से हाथ धोना पड़ा.

– दर्शकों की जानकारी के लिए बता दें कि जेठालाल यानि दिलीप जोशी इस सीरियल के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं.

– दिलीप जोशी का जन्म पोरबंदर में एक गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ है. अभिनय करते समय दिलीप ने बी.कॉम किया, जहां उन्हें दो बार INT (इंडियन नेशनल थिएटर) सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

– दिलीप ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती थियेटर से की थी, जिसमें उनके अभिनय कौशल में और भी निखार आया.

– दिलीप कई गुजराती नाटकों में भी काम किया है.

– सब टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने उन्हें एक नई पहचान दी और वे जेठालाल के रूप में घर-घर में मशहूर हो गए.

– बहुत से लोगों को शायद इस बात का पता नहीं होगा कि दिलीप को जेठालाल के रोल से पहले  उसके पिता चंपकलाल गड़ा के रोल का ऑफर मिला था, पर उन्होंने इस रोल के लिए साफ़ मना कर दिया था. बाद में उन्हें जेठालाल का रोल मिला और दिलीप ने उस रोल में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.

– तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में काम करने से पहले दिलीप को प्रोफेशनल फ्रंट पर बहुत संघर्ष करना पड़ा. सब  टीवी के सभी दर्शक जेठालाल के रूप में उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

– इसके अलावा उनके कुछ दूसरे उल्लेखनीय टीवी शो, जैसे कोरा कागज़, कभी ये कभी वो, एफ. आई. आर, अगदम बगदम तिगडम हैं, जिनमें दिलीप जोशी ने काम किया है.

– अधिकतर लोग उनको तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल के नाम से जानते हैं. इस सीरियल के अलावा दिलीप जोशी ने बॉलीवुड की अच्छी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें  फैंस ने उनकी एक्टिंग को सराहा है.

– दिलीप ने अपने फ़िल्मी करियर की  शुरुआत १९८९ में सलमान खान की आल टाइम सुपर हिट फिल्म “मैंने प्यार किया ” थी, जिसमें उन्होंने रामू नाम के आदमी का रोल अदा किया था, इसके अतिरिक्त उन्होंने सलमान के साथ फिल्म  “हम आपके है कौन”  में भी काम किया है.

इनके फिल्मों के अलावा फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, व्हाट’स योर राशि, खिलाडी ४२० और वन टू का फोर सहित कुल १४ फिल्मों में काम किया है.

“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के जेठालाल यानी दिलीप जोशी का किरदार कैसा लगा, हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं.

यह भी पढ़ें: माधुरी से लेकर कंगना रनौत-सनी लियोन तक- कोरियोग्राफर सरोज खान ने इन 10 एक्ट्रेसेस को बनाया “डांसिंग क्वीन” (From Madhuri Dixit To Kangana Ranaut-Sunny Leone Choreographer Saroj Khan Made These 10 Actresses “Dancing Queen”)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

केसांची ही रेशीम रेष…(This Silky Line Of Hair…)

डोक्यावरील केस उगवणे, ते वाढणे, त्यांना पोषणमूल्य प्राप्त होऊन ते वाढत राहणे व नैसर्गिकरित्या ते…

April 16, 2024

या कारणामुळे प्रार्थना बेहेरेने सोडली मुंबई, अलिबागला शिफ्ट होण्यामागचं कारण आलं समोर ( Prarthana Behere Share Why She Shifted To Alibag)

पवित्र रिश्ता या मालिकेतून आपल्या करिअरची सुरुवात करणाऱ्या प्रार्थनाने झी मराठीवरील माझी तुझी रेशीम गाठ…

April 16, 2024

‘जेलर’ चित्रपटाचा अल्ट्रा झकास मराठी ओटीटीवर वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर (The World Digital Premiere Of The Movie Jailor Will Soon Be On Ultra Zakas Marathi Ott)

गुन्हेगाराला सुधारण्याची संधी मिळाली तर गुन्हेगाराच्या आयुष्यात काय बदल घडून येऊ शकतो, या विषयावर आधारीत…

April 16, 2024

सलमान खान केस अपडेट- दोन आरोपींसह आयपी अॅड्रेसचा शोध ( Salman Khan House Firing Case Mumbai Police Traced Ip Address Of Criminal)

सलमान खानच्या घरावर झालेल्या गोळीबार प्रकरणात आणखी एक नवीन अपडेट समोर आले आहे. 14 एप्रिल…

April 16, 2024

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024
© Merisaheli