टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) का शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है. लेकिन अब भी लोग उनकी मौत (Tunisha Sharma’s death) से सदमे में हैं. उनके सुसाइड के मामले में पुलिस फुल एक्शन में है और उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheejan Khan), जिन पर तुनिशा के साथ चीट करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. लोग भी सोशल मीडिया पर शीजान पर गुस्सा निकाल रहे हैं. अब तुनिशा शर्मा सुसाइड केस पर अब उर्फी जावेद (Urfi Javed reacts in Tunisha Sharma case) ने रिएक्शन दिया है.
अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ उर्फी जावेद बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. महिलाओं के मुद्दे पर कई बार बात कर चुकी उर्फी ने अब शीजान खान के सपोर्ट में बयान दिया है. उर्फी ने कहा है कि शीजान को तुनिशा की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. हम किसी पर किसी से प्यार करने के लिए दबाव नहीं दे सकते हैं.
उर्फी ने इंस्टा पोस्ट लिखकर तुनिशा सुसाइड केस पर रिएक्ट किया है. उर्फी ने तुनिशा के सुसाइड करने के फैसले की आलोचना की है. साथ ही महिलाओं को स्ट्रांग रहने का भी मैसेज दिया है.
तुनिशा केस में शीजान 2 प्रतिशत गलत हो सकता है. उसने तुनिशा को धोखा दिया होगा. लेकिन तुनिशा की मौत के लिए हम शीजान को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता तो आप उसे जबरदस्ती अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते. गर्ल्स, मैं कहना चाहती हूँ इस दुनिया में कोई भी इस लायक नहीं होता कि आप उसके लिए अपनी जान दे दो.
उर्फी ने आगे लिखा, हो सकता है कई बार आपको लगे कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है लेकिन यकीन मानिये ऐसा होता नहीं. उन लोगों के बारे में सोचिए जो आपको प्यार करते हैं और खुद से थोड़ा और प्यार करने की कोशिश करें. खुद के हीरो बनें. प्लीज समय को समय दो. सुसाइड के बाद भी दर्द खत्म नहीं होता है, जो पीछे रह जाते हैं, उनका दर्द और बढ़ जाता है.
तुनिशा ने शनिवार को उनके शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनका हाल ही में को-स्टार शीजान खान के साथ ब्रेकअप हुआ था. उनकी मां ने भी शीजान खान पर तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल पुलिस उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है.
हिंदी फिल्मों के पॉपुलर निर्देशक और निर्माता बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि…
बिग बॉस ओटीटी के फैंस के लिए खुशखबरी हैं. बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान…
विद्यार्थ्यांचा एक गट नृत्याच्या स्पर्धेत भाग घेतो आणि पहिले बक्षीस पटकावतो. जागतिक परिषदेसाठी त्यांची निवड…
तुमने मुझे लिखामैंने तुमकोआपस में कविताएं बदलकर भीहम स्वयं को पढ़ सकते हैं अधूरे तुम…
“ऐ सफ़ेद सूट..!” मैं ठिठक गई. समीर मेरी ओर ही आ रहे थे. मैं डर…
शादी के तीन महीने बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फैन्स के साथ गुड न्यूज़…