- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
उर्वशी ढोलकिया ने शेयर कीं स्विम...
Home » उर्वशी ढोलकिया ने शेयर कीं ...
उर्वशी ढोलकिया ने शेयर कीं स्विम सूट पहने स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीरें, बोली, “कोई मुझे रोक के बताओ…” (Urvashi Dholakia Shares Her Stretch Marks Photos On Social media, Actress Says, ‘Koi Mujhe Rok Ke Batao’)

स्मॉल स्क्रीन के पॉप्युलर शो “कसौटी ज़िंदगी की” से कामोलिका के नाम से घर-घर में लोकप्रिय हुई उर्वशी हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर, तो आफ्टर प्रेग्नेंसी बॉडी में होने वाले बदलावों को लेकर. हर बार उर्वशी अपने बिंदास और बेबाक अंदाज़ से ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हैं. इस बार उर्वशी ने अपनी स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इंटरनेट पर साझा की गई इन तस्वीरों में उर्वशी ने स्विम सूट पहना है और उनके स्ट्रेच मार्क्स साफ दिखाई दे रहे है.
उर्वशी ढोलकिया इडियन टेलीविज़न की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से हैं. उर्वशी को आज भी टीवी शो ‘कसौटी ज़िंदगी के” के उनके आइकोनिक रोल कोमोलिका के लिए याद किया जाता है. यह पॉप्युलर शो आज से 20 साल पहले ऑन एयर हुआ था. आजकल उर्वशी किसी टीवी शो में काम नहीं कर रही हैं, लेकिन फैंस के बीच अपनी उपस्थिति कैसी दर्ज़ करानी हैं, ये बात वे अच्छी तरह से जानती हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर अपने ट्विन्स बेटों के साथ फनी वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उर्वशी ने स्विमिंग पूल में स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे स्ट्रेच मार्क फ्लॉन्ट कर रही हैं.
उनकी इन तस्वीरों में एक खास बात दिखाई दे रही हैं, वो है उर्वशी के स्ट्रेच मार्क्स. तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है ‘अनअपॉलोजेटिकली मी’. इसका मतलब है कि इन तस्वीरों को शेयर करने में उन्हें किसी तरह का अफसोस नहीं है. ऊर्वशी को अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाने से कोई परहेज़ नहीं हैं, स्विमिंग कॉस्टूयम पहने हुए पूल में मस्ती करती हुई उर्वशी की इन तस्वीरों को फैंस जमकर लाइक्स कर रहे हैं.
हाल ही में उर्वशी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि अब वे अपनी लाइफ के ऐसे फेज पर पहुंच गई हैं, जहां पर वे अपनी त्वचा को लेकर पूरी तरह से सहज हैं .अपनी स्किन को लेकर कम्फ़र्टेबल हैं. उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचकर वे अपनी स्किन से खुश हैं.
अपने इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे मालुम है कि लोग किस तरह से महिलाओं को धमकाने की कोशिश कैसे करते हैं? खासतौर से तब जब वो मां बनने के बाद अपने लिए ड्रेस का चुनाव करती है, तो? लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि इन नियमों को किसने बनाया है? कोई मुझे रोक के बताए? मैं अपने शरीर से प्यार करती हूं. स्ट्रेच मार्क्स और सेल्युलाईट असंगत हैं. ये स्ट्रेच मार्क्स सिर्फ टैटू की तरह निशान हैं. मेरे स्टेच मार्क्स इस बात का प्रमाण हैं कि मेरी लाइफ आगे बढ़ रही है। कोई भी मुझे इससे दूर नहीं कर सकता है.”
42 वर्षीय उर्वशी ढोलकिया ने आगे बताया कि उनका उददेश्य स्ट्रेच मार्क्स वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लाइम लाइट में आना नहीं हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस द्वारा स्विमिंग सूट में शेयर की गई ये फोटोज ट्रोलर्स के लिए करारा जवाब हैं. कुछ समय पहले स्ट्रेच मार्क्स दिखाने को लेकर उर्वशी ढोलकिया को यूजर्स ने ट्रोल किया किया था.
किसी यूजर ने उनकी उम्र को निशाना बनाया तो, किसी ने कमेंट किया कि इस उम्र में यह सब करना शोभा नहीं देता है.