Categories: FILMEntertainment

उर्वशी रौतेला ने पहना इतना कीमती गाउन, जितने पैसों में आप खरीद सकते हैं फ्लैट (Urvashi Rautela Wore Such An Expensive Gown, You Can Buy a Flat For So Much Money)

हमेशा ही अपने स्टाइल की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर से जमकर सुर्खियां…

हमेशा ही अपने स्टाइल की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार भी ये लाइमलाइट उन्हें उनके स्टाइल के लिए ही मिला है. एक्ट्रेस ने इस बार इतना महंगा गाउन पहना कि उसकी कीमत जानने वालों के होश ठिकाने लग जाते हैं. पहली बार में तो इस ड्रेस की कीमत पर यकीन कर पाना मुश्किल सा होता है, लेकिन गाउन की खूबसूती देख यकीन करना फिर आसान हो जाता है, क्योंकि वो इतना हैवी और इतना शानदार है कि एक्ट्रेस की बेमिसाल खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हमेशा अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस को अपडेट रखने के लिए आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उर्वशी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. फिल्मों से ज्यादा वो रैम्प पर और फैशन शोज में एक्टिव रहती हैं. जिस ड्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर है वो भी एक फैशन शो के दौरान का ही है. दरअसल उर्वशी ने हाल ही में जाने माने फैशन डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए फैशन शो किया था.

ये भी पढ़ें : ईशा गुप्ता की टॉपलेस तस्वीरों ने मचाया तहलका, बालकनी में खड़े होकर दिखाया बोल्ड अवतार (Esha Gupta’s Topless Pictures Created Panic, Showed Her Bold Avatar Standing In The Balcony)

फैशन शो के दौरान उर्वशी की खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो किसी परी से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं. इस फैशन शो में एक्ट्रेस ने हैवी बॉल गाउन पहन रखा था, जो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है और इसे देखने से ही लगता है कि ये काफी महंगा होगा. ऐसे में जब इस गाउन की कीमत जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि इसकी कीमत 40 लाख रुपए है. जी हां दोस्तों, रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी के इस गाउन की कीमत 40 लाख रुपए है.

ये भी पढ़ें : कपड़े की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं करीना कपूर, यूजर ने कहा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम (Kareena Kapoor Came Under The Target Of Trollers Because Of Clothes, User Said- Old Mare Red Halter)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए रैंप वाक किया है. उन्होंने इससे पहले अरब फैशन वीक में इजिप्ट की राजकुमारी क्लियोपैट्रा के ड्रेस में रैंप वाक किया था. फिलहाल उर्वशी रौतेला का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने फिर पहना हद से ज्यादा छोटा टॉप, लोग बोले- कॉन्फिडेंस है या बवाल (Urfi Javed Again Wore A Short Top, People Said- Is There Confidence Or Ruckus)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म, जो कि काफी बड़े बजट की होने वाली है के साथ अपना तमिल डेब्यू जल्द ही करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो एक आईआईटीयन और एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट का रोल प्ले करती नज़र आएंगी. तो वहीं ‘थिरुतु पायले 2’ के हिंदी रीमेक और ‘ब्लैक रोज’ में भी नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा वो एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ जियो स्टूडियो की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में भी लीड रोल प्ले कर रही हैं. बता दें कि ये वेब सीरीज सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की रियल स्टोरी पर बेस्ड है.

Recent Posts

© Merisaheli