हमेशा ही अपने स्टाइल की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर से जमकर सुर्खियां…
हमेशा ही अपने स्टाइल की वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक बार फिर से जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस बार भी ये लाइमलाइट उन्हें उनके स्टाइल के लिए ही मिला है. एक्ट्रेस ने इस बार इतना महंगा गाउन पहना कि उसकी कीमत जानने वालों के होश ठिकाने लग जाते हैं. पहली बार में तो इस ड्रेस की कीमत पर यकीन कर पाना मुश्किल सा होता है, लेकिन गाउन की खूबसूती देख यकीन करना फिर आसान हो जाता है, क्योंकि वो इतना हैवी और इतना शानदार है कि एक्ट्रेस की बेमिसाल खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हमेशा अपने ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उर्वशी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस को अपडेट रखने के लिए आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. उर्वशी की फैन फॉलोइंग काफी लंबी है. फिल्मों से ज्यादा वो रैम्प पर और फैशन शोज में एक्टिव रहती हैं. जिस ड्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर है वो भी एक फैशन शो के दौरान का ही है. दरअसल उर्वशी ने हाल ही में जाने माने फैशन डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए फैशन शो किया था.
फैशन शो के दौरान उर्वशी की खूबसूरती ने हर किसी का दिल जीत लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो किसी परी से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं. इस फैशन शो में एक्ट्रेस ने हैवी बॉल गाउन पहन रखा था, जो काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है और इसे देखने से ही लगता है कि ये काफी महंगा होगा. ऐसे में जब इस गाउन की कीमत जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि इसकी कीमत 40 लाख रुपए है. जी हां दोस्तों, रिपोर्ट्स की मानें तो उर्वशी के इस गाउन की कीमत 40 लाख रुपए है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मशहूर डिजाइनर माइकल सिन्को के लिए रैंप वाक किया है. उन्होंने इससे पहले अरब फैशन वीक में इजिप्ट की राजकुमारी क्लियोपैट्रा के ड्रेस में रैंप वाक किया था. फिलहाल उर्वशी रौतेला का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस जमकर प्यार की बरसात करने में लगे हैं.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म, जो कि काफी बड़े बजट की होने वाली है के साथ अपना तमिल डेब्यू जल्द ही करने जा रही हैं. इस फिल्म में वो एक आईआईटीयन और एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट का रोल प्ले करती नज़र आएंगी. तो वहीं ‘थिरुतु पायले 2’ के हिंदी रीमेक और ‘ब्लैक रोज’ में भी नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा वो एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ जियो स्टूडियो की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में भी लीड रोल प्ले कर रही हैं. बता दें कि ये वेब सीरीज सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की रियल स्टोरी पर बेस्ड है.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस और बेटी 'राहा' की मॉम आलिया भट्ट इंडस्ट्री की उन टॉप…
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी बहू थी' (Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में तुलसी…
श्वेता तिवारी की बात सबसे जुदा है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है वो और भी…
आज 31 मार्च को 'इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी' है. इस अवसर पर सुष्मिता सेन…
काफी दिनों से सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की अफवाहें…
ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कब क्या करेंगी, कब क्या कहेंगी, इसका अंदाज़ा…