हिना खान (Hina Khan) और ग्लैमर एक-दूसरे के पूरक हैं वहीं एक्ट्रेस (Actress) के टैलेंट का लोहा भी सभी मानते हैं. कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में…
हिना खान (Hina Khan) और ग्लैमर एक-दूसरे के पूरक हैं वहीं एक्ट्रेस (Actress) के टैलेंट का लोहा भी सभी मानते हैं. कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब हिना अबू धाबी में हॉलिडे (vacationing in Abu Dhabi) एंजॉय कर रही हैं. हिना ने इससे पहले हिना ने इनडोर स्काईडाइविंग का लुत्फ़ उठाया और ये वीडियो काफ़ी वायरल (viral video) हुआ था.
हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी और पोस्ट पर कुछ और वीडियोज़ और पिक्चर्स शेयर की हैं जिन्हें देख लग रहा है कि वो काफ़ी मज़े ले रही हैं. हिना ने अबू धाबी के बीच से ग्रीन स्विम वेयर में एक बेहद हॉट पिक्चर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपनी टोंड बॉडी फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. हिना इस पिक्चर में एकदम फिट लग रही हैं और बेहद खूबसूरत भी.
जैसाकि पिक्चर में दिखाई दे रहा है हिना काफ़ी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने कलरफुल लेयरिंग, ग्लेयर्स के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया. बाल खुले हैं और वो काफ़ी स्टाइलिश लग रही हैं.
हिना ने वहां के फूड और सर्विस की भी काफ़ी तारीफ़ की और मैं मेड सफ़ारी में जानवरों को अपने हाथों से उनका मनपसंद खाना भी खिलाया. दखें हिना की वेकेशन पिक्चर्स…
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…