Close

‘वाहन’ से जानें किसी भी वाहन की जानकारी (VAHAN- vehicle registration details by sms )

  ‘वाहन’ (VAHAN) के ज़रिए भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया की ओर एक और मज़बूत क़दम रखा है. यह क़दम है एक एसएमएस के ज़रिए किसी भी वाहन या गाड़ी की जानकारी हासिल करना. VAHAN Registration
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 5, 14 और 23 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 5

क्या है ‘वाहन’ (VAHAN) की ख़ासियत?

- महज़ एक एसएमएस से आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.  - रोड एक्सीडेंट होने या हिट एंड रन जैसे मामलों में आप किसी गाड़ी के प्लेटनंबर से उसकी पूरी जानकारी हासिल कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. - अगर आप पुरानी गाड़ी ख़रीद रहे हैं, तो नंबर सही है या ग़लत, रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां चुटकियों में हासिल कर सकते हैं.

क्या करना होगा?

मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर VAHAN  टाइप करके स्पेस दें, फिर गाड़ी का नंबर डालें और इस नंबर 7738299899 पर एसएमएस करें.
यह भी पढ़ें: मोबाइल चार्जिंग में रखें इन बातों का ख़्याल

एसएमएस से क्या-क्या जानकारी मिलेगी?

- कौन-से आरटीओ में गाड़ी रजिस्टर्ड है. - गाड़ी का सीरियल नंबर. - गाड़ी के मालिक का नाम. - गाड़ी का नाम व मॉडल नंबर. - रजिस्ट्रेशन की एक्सपायरी डेट.
यह भी पढ़ें:  डिलीट हो चुकी फाइल्स को यूं करें रिकवर
यह भी पढ़ें:  सोशल मीडिया पर बचें इन 15 ग़लतियों से
[amazon_link asins='B01M66OLV2,B013NCSEF4,B00NXG86UE,B010M5MORO,B01NAIRBT8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4ac9b9dd-c6d4-11e7-8633-8b5fd1ca268f']

Share this article