Categories: FILMEntertainment

इस साल शादी कर सकते हैं वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhavan and Natasha Dalal may tie knot this year)

वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल शादी के अटूट बंधन में बंध सकते हैं. खबरें हैं कि अगर कोरोना से राहत मिली, तो इस साल नताशा संग शादी कर लेंगे वरुण। फिल्मों में आने से पहले ही वरुण नताशा के साथ कमिटेड रिलेशन में थे. वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं। दोनों हमेशा साथ साथ हर जगह नज़र आये हैं,और अब वरुण जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं.

करीना कपूर खान के शो वाट वूमन वांट में वरुण धवन ने अपने और अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के रिश्तों पर मुहर लगा दी थी। तब से ही दोनों की सगाई और शादी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। वरुण कुछ समय पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी और नताशा की सगाई अभी नहीं हुई है।लेकिन अगर कोरोना काल के बाद सब कुछ ठीक हो गया तो वे जरूर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

करीना के शो में वरुण कह चुके हैं कि उन्हें और नताशा को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन दोनों माता-पिता चाहते हैं कि वह शादी कर लें। वरुण ने बताया, उनकी दिलचस्पी शादी में तब बढ़ी जब उन्होंने अपने भाई-भाभी के रिश्ते को देखा। उसके बाद से उन्हें भी लगा कि शादी करके सेटल होना चाहिए। वरुण धवन की कुली नं.1 हाल ही में रिलीज़ हुई हैं, और दर्शकों को काफी पसंद भी आयी है. वरुण अब फिल्म निर्देशक राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में नज़र आएंगे। जिसमे उनके साथ होंगी कियारा आडवाणी।

कोरोना की वजह से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है.सबकी तरह वरुण और नताशा भी माहौल के नार्मल होने का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक हो जाता है,तो साल के अंत तक वरुण और नताशा शादी कर सेटल हो जायेंगे.

Neetu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli