वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल शादी के अटूट बंधन में बंध सकते हैं. खबरें हैं कि अगर कोरोना से राहत मिली, तो इस साल नताशा संग शादी कर लेंगे वरुण। फिल्मों में आने से पहले ही वरुण नताशा के साथ कमिटेड रिलेशन में थे. वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को कभी छुपाया नहीं। दोनों हमेशा साथ साथ हर जगह नज़र आये हैं,और अब वरुण जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं.
करीना कपूर खान के शो वाट वूमन वांट में वरुण धवन ने अपने और अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के रिश्तों पर मुहर लगा दी थी। तब से ही दोनों की सगाई और शादी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। वरुण कुछ समय पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि उनकी और नताशा की सगाई अभी नहीं हुई है।लेकिन अगर कोरोना काल के बाद सब कुछ ठीक हो गया तो वे जरूर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं.
करीना के शो में वरुण कह चुके हैं कि उन्हें और नताशा को लिव-इन रिलेशनशिप में रहने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन दोनों माता-पिता चाहते हैं कि वह शादी कर लें। वरुण ने बताया, उनकी दिलचस्पी शादी में तब बढ़ी जब उन्होंने अपने भाई-भाभी के रिश्ते को देखा। उसके बाद से उन्हें भी लगा कि शादी करके सेटल होना चाहिए। वरुण धवन की कुली नं.1 हाल ही में रिलीज़ हुई हैं, और दर्शकों को काफी पसंद भी आयी है. वरुण अब फिल्म निर्देशक राज मेहता की फिल्म जुग जुग जियो में नज़र आएंगे। जिसमे उनके साथ होंगी कियारा आडवाणी।
कोरोना की वजह से हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है.सबकी तरह वरुण और नताशा भी माहौल के नार्मल होने का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक हो जाता है,तो साल के अंत तक वरुण और नताशा शादी कर सेटल हो जायेंगे.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…