वरुण धवन (Varun Dhawan) इसी साल पिता बने हैं. उनकी वाइफ नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने 3 जून 2024 को एक बेटी को जन्म दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर पापा बनने की गुड न्यूज शेयर की थी, लेकिन अब तक उन्होंने न तो बेटी का चेहरा दिखाया है और न ही बेटी का नाम रिवील किया था. लेकिन अब बेटी के जन्म के 5 महीने बाद बताया है कि उन्होंने बेटी का नाम (Varun Dhawan reveals his daughter’s name) क्या रखा है.
वरुण फिलहाल अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (Citadel: Honey Bunny) के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी सिलसिले में वो ‘केबीसी 16’ (Kaun Banega Crorepati 16) के हॉट सीट पर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने न सिर्फ बिग बी के साथ पेरेंटिंग पर बात की, बल्कि बेटी का नाम भी रिवील किया. ‘केबीसी 16’ में बिग बी ने वरुण धवन को सबसे पहले बेटी होने पर बधाई दी. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, “ये दिवाली आपके लिए बहुत खास होगी क्योंकि आपके घर देवी लक्ष्मी घर आई हैं. आपने उनके लिए कोई नाम सोचा है?”
इस पर वरुण ने कहा, “हमने उसका नाम लारा (Lara) रखा है. मैं अभी भी उससे कनेक्ट होना सीख रहा हूं. जैसा कि आपने कहा, जब कोई बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है.” वरुण से पहले एक लोरी सुनाई जो वो अपनी बेटी को सुनाते हैं, इसके बाद उन्होंने बेटी का नाम बताया.
इस पर वरुण ने भी बिग बी से पूछ लिया कि उन्हें पिता बनने पर कैसा लगा था. इस पर बिग ने कहा, बहुत अच्छा. और जब वरुण ने उनसे पूछा कि क्या उनके बच्चे भी रात में उन्हें जगाते थे. तो बिग बी ने उन्हें बताया कि वो बेड के पास एक गैजेट रखते थे. बच्चे के थोड़ा भी आवाज करने पर ये गैजेट उन्हें एलर्ट कर देता था. जब वरुण ने उनसे पूछा कि बेबी के साथ अपने बिजी शेड्यूल कैसे मैनेज करना चाहिए, तो बिग बी ने बड़ा ही फनी सा रिप्लाई दिया और बोले, “इसका एक सुनहरा नियम है कि अपनी पत्नी को खुश रखें, जब वह संतुष्ट होती हैं तो बाकी सब ठीक हो जाता है. बिग बी ने आगे कहा- एक खुश पत्नी का मतलब एक खुश बेटी है, याद रखें पत्नी सबसे हैं.”
बता दें नताशा दलाल ने 3 जून को बेबी गर्ल को जन्म दिया था. बेबी गर्ल के पापा बनकर वरुण बहुत खुश हैं. उन्होंने बेबी के जन्म की खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस को दी थी.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…