Close

वास्तु दोष मिटाएं, पति-पत्नी में प्यार बढ़ाएं (Vastu Tips For Happy Married Life)

दांपत्य जीवन (Married Life) में ऐसा होता है कि कभी-कभी जीवनसाथी (Life Partner) से विचार नहीं मिलते, छोटी-छोटी बात पर अनबन हो जाती है और तनाव भी बना रहता है. इसका कारण घर का वास्तु दोष हो सकता है. इस दोष से छुटकारा पाने के लिए आपको घर की सजावट वास्तु (Vastu) के अनुसार करनी चाहिए.   8 सुखी वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु घर के दोष मिटाने और पति-पत्नी में प्यार बनाए रखने के लिए कुछ वास्तु टिप्स. जानें कुछ वास्तु दोष * बेडरूम (Bedroom) में 2-3 या अधिक औरतों वाली तस्वीर लगाना. * बेडरूम में मंदिर बनवाना या रखना. * बेडरूम में ही ऑफ़िस, स्टडी रूम या टीवी रूम बना लेना. * दो बेड जोड़कर सोना. * सोते समय सिर के ऊपर बीम होना. दोष निवारण उपाय * पत्नी को पति के बाईं तरफ़ ही सोना चाहिए. * शादी की एलबम व अन्य तस्वीरें समय-समय पर देखते रहें. अपने फ़ोटोग्राफ़्स को उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व में लगाएं. * बेड के अंदर बर्तन, क़िताबें, टूटा सामान, ख़राब इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाइयां इत्यादि न रखें. * दहाड़ते हुए जानवरों की व लड़ाई वाली पेंटिंग बेडरूम में नहीं होनी चाहिए.
[amazon_link asins='B06XSZVK35,B01EAGVTCW,8171821863,B0748JLJHD,B00TUTT648' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1475734c-bd59-11e7-8782-399cc9a2202a']
यह भी पढ़ें: किचन के लिए Effective वास्तु टिप्स, जो रखेगा आपको हेल्दी
10 प्यार की डोर को और मज़बूत बनाएं सफल गृहस्थ जीवन, आपसी प्रेम और विश्‍वास को बनाए रखने के लिए अपनाएं कुछ आसान उपाय- * दक्षिण-पश्‍चिम खंड में हमेशा पृथ्वी या अग्नि से जुड़े रंगों का ही प्रयोग करें. परदे, कुशन, खिड़कियों आदि में इनका उपयोग ठीक रहता है. * जीवनसाथी को जो बात पसंद न हो, वह रात में न करें. * गुलाबी रंग रोमांस को दर्शाता है. अगर यह आपको ज़्यादा भड़कीला लगे, तो हल्का गुलाबी रंग करवा लें. * प्रेम को बढ़ाने के लिए घर के दक्षिण-पश्‍चिम भाग में कांच या सिरामिक पॉट में छोटे-छोटे पत्थर या क्रिस्टल्स डालकर लाल रंग की दो मोमबत्तियां  जलाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा फैलेगी. * यदि आपको लगे कि आपका प्यार छिन रहा है, तो अपने कमरे में शंख या सीपी अवश्य रखें. इससे आपका प्यार आपसे दूर नहीं जा पाएगा. * घर के ईशान कोण का बहुत ही महत्व है. यदि इस दिशा में पति-पत्नी साथ बैठकर पूजा करें, तो उनका आपस का अहंकार ख़त्म होकर संबंधों में  मधुरता बढ़ती है. * पिंक या लैवेंडर रंग के पर्दे या बल्ब कमरे में लगाएं. * अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर के क़दम बहक रहे हैं और वह किसी के प्रति आकर्षित हो रहा है, तो उसे परिवार में वापस लाने के लिए  सिर के नीचे कौड़ी रखें. * गुरुवार को केले या पीपल के पेड़ पर दोनों एक साथ जल चढ़ाएं. * संभव हो तो शुक्रवार को पति-पत्नी एक-दूसरे को परफ़्यूम गिफ़्ट करें. * शनिवार के दिन आम या अशोक की टहनी बेडरूम में रखने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है. * प्रभु स्मरण करते हुए कमरे की सीलिंग देखते हुए सोएं. यह भी पढ़ें: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपनाएं ये फेंग्शुई टिप्स
यह भी पढ़ें: बेडरूम में पॉज़िटीविटी बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये 9 वास्तु रूल्स

Share this article