Close

दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का लम्बी बीमारी के बाद निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस (Veteran Actor Vikram Gokhale Passes Away In Pune After Prolonged Illness, Breathed His Last At 77)

फिल्म, टेलीविजन और रंगमंच के वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले का निधन (Vikram Gokhle Death) हो गया है. वे 77 साल के थे. विक्रम गोखले के निधन की खबर मिलते ही हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सेलेब्स और फैंस नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे और उनकी हालत काफी क्रिटिकल बताई जा रही थी. उनकी बॉडी के कई पार्ट्स ने काम करना बंद कर दिया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. विक्रम गोखले की नाजुक हालत के बारे में पता चलते ही एक्टर के तमाम फैंस मायूस हो गए थे. विक्रम गोखले के करीबी और सभी चाहने वाले उनके सेहतमंद होने की दुआएं मांग रहे थे. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद एक्टर को बचाया ना जा सका. हालांकि उन्हें क्या हेल्थ प्रॉब्लम थी, इस बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

विक्रम गोखले हिंदी- मराठी फिल्मों, टेलीविज़न और थिएटर के बड़े कलाकार थे. उन्होंने 97 फिल्मों और नाटकों में काम किया था. उन्होंने 70 मराठी फ़िल्में की थीं. वे फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के बेटे थे. उनकी दादी इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ड आर्टिस्ट थीं.

विक्रम गोखले ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय के पिता का रोल किया था. इसके अलावा वो 'भूल भूलैया', 'दिल से', 'अग्निपथ', 'हिचकी:, 'निकम्मा', 'मिशन मंगल' आदि फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. आखिरी बार वे 2022 में आई फिल्म निकम्मा में नज़र आए थे और वे अपकमिंग वेब सीरीज़ 'आम्बेडकर द लीजेंड' में नज़र आनेवाले थे.

बता दें कि दो दिन पहले ही उनके निधन की अफवाह उडी थी. यहां तक कि अजय देवगन, रितेश देशमुख, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जावेद जाफरी ने तो उन्हें श्रद्धांजलि तक दे दी थी. लेकिन बाद में उनकी बेटी का बयान सामने आया. उन्होंने बताया कि विक्रम गोखले की हालत नाजुक है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी तरह की कोई अफवाह न फैलाएं, बल्कि उनकी सलामती के लिए दुआएं करें. लेकिन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे एक्टर ने आज अंतिम सांस ली है.

Share this article