विकी कौशल (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhava) को चर्चा में बने हुए हैं. एक्टिंग के अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वो परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. वो अपनी वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से तो बेहद प्यार करते ही हैं, साथ ही अपने पैरेंट्स पिता शाम कौशल (Sham Kaushal), मां वीना कौशल (Veena Kaushal) और भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) से भी बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.
आज विकी कौशल की मां का बर्थडे है और इस मौके पर हर साल की तरह विकी ने अपनी मां पर खूब प्यार लुटाया (Vicky Kaushal showers love on Mom) है और सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारा सा मैसेज (Vicky Kaushal writes birthday post for Mom) भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आज 3 नवंबर को विकी कौशल की मां वीना अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर विकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मां के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से एक तस्वीर में विकी अपनी मां के साथ हैपिली पोज़ करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर उनके बचपन की थ्रोबैक तस्वीर है जिसमें वो और सनी कौशल मां के साथ फोटो के लिए पोज़ देते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ ही विकी ने मां के लिए पंजाबी में एक बर्थडे नोट शेयर किया है और लिखा है, “कूट बड़ी खड़ी तेरी, चप्पलां दी मेर हाए…हैप्पी बर्थडे मां!” जिसका मतलब है –
इसके अलावा विकी कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी मां के साथ फोटो शेयर की है और साथ में लिखा, “बर्थडे गर्ल, मां.”
इसके अलावा सनी कौशल ने भी मां के बर्थडे पर उनके लिए दिल छू लेनेवाला पोस्ट शेयर किया है. सनी ने मां के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करके लिखा है, “तू है तो मैं हूं. हैप्पी बर्थडे मां.”
फैंस अब विकी कौशल की इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और विकी को बेस्ट एक्टर ही नहीं, बेस्ट बेटा भी बता रहे हैं. साथ ही वो उनकी मां को बर्थडे विश भी कर रहे हैं और उन्हें दुनिया की सबसे लकी मां बता रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विकी कौशल की अगली फिल्म ‘छावा’ है. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…