विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग हर किसी को काफी पसंद…
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग हर किसी को काफी पसंद आती है. दोनों जहां कहीं बी साथ नजर आते हैं, वहां की सारी लाइम लाइट चुरा लेते हैं. हर किसी का ध्यान इन्हीं की ओर होता है. हाल ही में विक्की कौशल ने एक इवेंट के दौरान मौका मिलने पर कटरीना कैफ की जमकर तारीफ की है, जो खबरों में छा गया है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है विक्की कौशल ने अपनी वाइफ की तारीफ में.
एक इवेंट के दौरान विक्की कौशल ने कटरीना कैफ को साइंटिस्ट और चलता फिरता डॉक्टर तक कह दिया है. दरअसल विक्की कौशल से उनके हेल्थ को लेकर कुछ सवाल किए गए थे, जिसके जवाब में उन्होंने कटरीना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बारे में कटरीना को काफी जानकारी है.
विक्की कौशल ने जवाब देते हुए कहा कि, “सबसे पहली बात तो मैं ये कहूंगा कि मेरे लिए हेल्थ का मतलब मेंटल हेल्थ से शुरू होता है. मुझे लगता है कि सबकुछ इसके बाद ही आता है. इसके लिए मैं अपने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स पर भरोसा करता हूं, यदि ये चीजें सही हैं तो बाकी सारी चीजें सही होंगी. इसलिए मेरे लिए मेंटल हेल्थ सबसे पहले है. इसके बाद जब बात फिजिकल हेल्थ की आती है तो मैं इस बात का ध्यान रखता हूं कि मेरा खानपान सही रहे. मैं अच्छी तरह से सोता हूं और खूब सारा पानी पीता हूं.”
इसके बाद विक्की ने कहा कि, “आप सबको शायद इस बारे में ज्यादा पता न हो लेकिन मेरी बीवी एक चलती-फिरती डॉक्टर की तरह हैं. वो एक साइंटिस्ट हैं. उन्हें बहुत ज्ञान है और कुछ ज्यादा ही ज्ञान है. लेकिन वो मेरी काफी मदद करती हैं और इस बात का ध्यान रखती हैं कि मेरा खाना-पीना सही हो. अच्छी तरह से सोता हूं और केवल काम के पीछे भागता नहीं रहता.”
गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2021 को कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी की थी. जहां तक कटरीना कैफ के करियर की बात है तो वो हाल ही में फिल्म ‘फोन भूत’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी थे. अब वो इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में भी कटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.
मुंबई में हुए एक इवेंट में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के…
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…