Close

वाइफ कैटरीना कैफ के संग हुई अपनी पहली मुलाकात को विक्की कौशल ने किया याद, बोले- कैटरीना से मिलते ही (Vicky Kaushal remembers his first interaction with wife Katrina Kaif, ‘First five minutes of me meeting Katrina’)

बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Bollywood Most Powerful Couple Katrina Kaif And Vicky Kaushal) की खुशियां इन दिनों आसमान को छू रही है. हाल ही में कपल में अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत की है. हाल ही म में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ' टू मच' में' (Kajol And Twinkle Khanna Talk show ' Too Much')विक्की कौशल ने वाइफ कैटरीना कैफ के साथ हुई पहली मुलाकात (First Meeting) को याद किया.

बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर को अपने घर पर अपने फर्स्ट बेबी बॉय का वेलकम किया. पापा बनने के बाद विक्की कौशल काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच' में गेस्ट बनकर पहुंचे. इस टॉक शो में विक्की कौशल ने अपने उन बीते दिनों को याद किया जब एक अवॉर्ड शो में उनकी पहली मुलाकात अपनी वाइफ कैटरीना कैफ से हुई थी.

काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो- 'टू मच' में विक्की कौशल और कृति से सेनॉन गेस्ट बनकर आए थे. इस चैट शो में काजोल और ट्विंकल ने विक्की कौशल से उनकी वाइफ कैटरीना के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में सवाल किया. विक्की ने कहा - स्टेज पर, स्टेज पर ही पहली बार मिला था. और फिर बाद में बैक स्टेज जाके.... मुझे आज भी याद है.

मेरी और कैटरीना की पहली मुलाकात स्टेज पर हुई थी. मुझे और सुनील ग्रोवर को एंट्री लेनी थी. हमारे साथ उन्हें भी एंट्री लेनी थी. हम तीनों खड़े थे. सुनील और कैटरीना ने फिल्म 'भारत' में एक साथ काम किया है. एक साथ शूट किया था, इसलिए वे दोनों एक दूसरे को दोस्त की तरह ट्रीट कर रहे थे.

मैं वहां उनके साथ खड़ा था. तब सुनील ग्रोवर ने मुझे कैटरीना से मिलवाया. मिलते ही वे मुझे सिखा रही थीं कि शो को कैसे होस्ट किया जाए. हम दोनों तो बस 'गुड नाइट एवरीवन, और 'यहां आने के लिए धन्यवाद' कहने के लिए स्टेज पर जाने वाले थे.

याद करते हुए विक्की ने कहा - मैंने पूरा शो होस्ट किया. ये सब किया. पहली बार- हाय आई एम कैटरीना, हाय आई एम विक्की (कैटरीना की नकल करते हुए). आप जानते हैं क्या? आपको ऑडियंस की परवाह नहीं करनी चाहिए. आपको हमेशा ये करना चाहिए वो करना चाहिए. मुझे कंप्लीट ट्यूटोरियल मिला है कि कैसे एक अवॉर्ड शो को सही तरीके से होस्ट करना चाहिए.

काजोल ने कहा- उस शो को, जिसे आप पहले ही होस्ट कर चुके थे. विक्की ने कहा - जिसे मैं पहले ही पूरा होस्ट कर चुका था. तो ये मेरी कैटरीना के साथ पहली मुलाकात थी.

विक्की ने आगे बताया कि उनकी अगली मुलाक़ात भी एक अवॉर्ड फंक्शन में हुई. वहां पर मैंने मज़ाक में ही स्टेज पर कैटरीना को प्रपोज कर दिया था. ‘मैंने कहा था तुम विक्की जैसे किसी अच्छे लड़के से शादी क्यों नहीं कर लेतीं?’ तब हम डेट नहीं कर रहे थे, लेकिन उस पल ने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी और हमारी केमिस्ट्री सुर्खियों में आ गई.

Share this article