Entertainment

Viral Video: आयुष्मान खुराना ने कहा, जिसे दर्द होता है असल में मर्द वही होता है (Viral Video: Ayushman Khurana Recite A Poem On International Men’s Day Gentleman Kise Kehte Hain)

 

इन दिनों आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला को लेकर सुर्खियों में हैं और इसी बीच इंटरनेशनल मेन्स डे (19 नवंबर 2019) के ख़ास मौके पर आयुष्मान खुरानाा ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की, आयुष्मान खुराना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस कविता में आयुष्मान खुरानाा ने बताया है कि जेंटलमेन किसे कहते हैं. इस कविता में आयुष्मान खुराना ने कहा है कि जिसे दर्द होता है असल में मर्द वही होता है. आप भी सुनें आयुष्मान खुराना की वायरल कविता-

अपनी एक्टिंग से हर बार आयुष्मान खुराना ने समाज की बुराइयों को पर्दे पर दिखाया है और इस बार उन्होंने इंटरनेशनल मेन्स डे के खास अवसर पर पुरुषों के लिए एक इमोशनल कविता शेयर कर के एक बार फिर अपने लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: मूवी रिव्यूः बाला (Movie Review OF Bala)

इस वीडियो में आयुष्मान खुराना ने जो कविता पढ़ी है, उसे गौरव सोलंकी ने लिखा है. इस कविता में बताया गया है कि पुरुषों की जो छवि समाज में बनाई गई है, हर पुरुष ऐसा ही हो, ये जरूरी नहीं है. असल में जेंटलमेन वही होता है, जिसे दूसरों की तकलीफ देखकर दुख होता है, जो अपनी बीवी का किचन में हाथ बंटाता है, जो किसी लड़की पर अत्याचार होने पर उसके खिलाफ आवाज़ उठाता है, जो दर्द होने पर रोता है, अपने बच्चों की देखभाल करता है… ऐसी तमाम खूबियों वाला मर्द ही असल में जेंटलमेन होता है.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना- मां के सामने उस फैन ने स्पर्म की डिमांड की… (Ayushmann Khurrana- That Fan Demanded Sperm In Front Of My Mother)

समाज में पुरुषों की तथाकथित इमेज अब तेज़ी से बदलने लगी है. आज का युवा अब अपनी भावनाओं को छुपाता नहीं है. वो हारने पर रोता है, अपने बच्चों के साथ अपनी भावनाएं शेयर करता है, किचन में बीवी की मदद करता है, बच्चे की नैपी बदलता है.

समाज में बदलाव ज़रूरी है और बदलाव की आवाज़ यदि आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर की तरफ से आए, तो इसका असर तेज़ी से होता है. इंटरनेशनल मेन्स डे के अवसर पर यदि पुरुषों के लिए इतनी खूबसूरत कविता लिखी जाए और उसे आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर पढ़ें, तो समाज का चेहरा बदलने में बहुत सहायता मिलेगी.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, आयुष्मान खुराना ने शेयर किया ये वीडियो 

 

Kamla Badoni

Recent Posts

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024

कहानी- जादूगरनी (Short Story- Jadugarni)

"ऐसे नहीं पापा, " उसने आकर मेरी पीठ पर हाथ लगाकर मुझे उठाया, "बैठकर खांसो……

April 12, 2024

एकच प्रश्‍न (Short Story: Ekach Prashna)

प्रियंवदा करंडे आजींच्या मनात नुसतं काहूर उठलं होतं. नुसता अंगार पेटला होता. हे असं होणं…

April 12, 2024
© Merisaheli