राखी सावंत अपने आप में कम्प्लीट एंटरटेनमेंट हैं. वो जो भी करती हैं वायरल हो ही जाता है क्योंकि एंटरटेनमेंट के साथ-साथ उसमें ड्रामा भी…
राखी सावंत अपने आप में कम्प्लीट एंटरटेनमेंट हैं. वो जो भी करती हैं वायरल हो ही जाता है क्योंकि एंटरटेनमेंट के साथ-साथ उसमें ड्रामा भी होता है और इसीलिए उनको ड्रामा क्वीन भी कहा जाता है. लाइम लाइट जीतने में उनका कोई सानी नहीं.
यूं तो राखी काफ़ी वीडीयो शेयर करती रहती हैं और सभी जानते हैं कि वो बेहतरीन डान्सर भी तो हैं, इसी कड़ी में राखी ने शाहरुख़ खान के गाने। बनके तेरा जोगी पर धमाकेदार डान्स किया. राखी ने जिम के आउटफिट पहने हैं और साफ़तौर पर देखा जा सकता है कि राखी जिम में ये डान्स कर रही हैं.
राखी इसमें कोरियोग्राफ़र राजीव खिंची के साथ डान्स कर रही हैं जिनको उन्होंने टैग किया है, इसके अलावा राखी ने फ़राह खान, शाहरुख़ खान, जूही चावला और सोनू निगम को भी टैग किया है, यानी जो भी इस गाने से जुड़े लोग हैं उनको उन्होंने टैग करके लिखा है कि ये मज़ेदार वीडीयो देखें जिसको मेरी पसंदीदा कोरियोग्राफ़र फ़राहमैम ने कोरीयोग्राफ़ किया है वो भी मेरे पसंदीदा हीरो शाहरुख़ खान सर के साथ. साथ ही सोनू निगम के लिए भी राखी ने लिखा है भारत के बेस्ट सिंगर.
राखी केनिस वीडीयो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और लोग इसको बेहद पसंद भी कर रहे हैं.
राखी को बिग बॉस 14 के बाद काफ़ी काम मिल रहा है और उस वक़्त भी उनको अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए पैसों की ज़रूरत थी, राखी के लिए एक तरह से बिग बॉस कमबैक की बड़ी वजह रहा!
Photo/Video Courtesy : Instagram (All Photos)
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपना 37वां जन्मदिन (37th Birthday) मना रहे हैं और इस मौक़े…
'जुग जुग जियो' एक इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्यार, रोमांस, भावनाएं, रिश्ते-नाते के…
'द कपिल शर्मा शो' की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती अपने किरदार से दर्शकों को गुदगुदाने…
ग्लैमर इंडस्ट्री में प्यार, तकरार और ब्रेकअप जैसी चीज़ें बेहद आम हैं, यहां तक कि…
"आंटी, राहुल बाबा भी रोज़ सुबह दूध पीते हैं और शैंकी को दूध-रोटी देते समय…
फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको…