क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, चाहे क्रिकेट करियर में सफलता की बात हो, या उन्हें धैर्य सिखाने की बात हो, विराट अपने जीवन की तमाम खुशियों का श्रेय अनुष्का को देते हैं और जमकर उनकी तारीफ भी करते हैं.
अब जब कि अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज 'पाताल लोक' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है, तो विराट कोहली ने भी पूरी सीरीज देख डाली और एक तस्वीर शेयर करके इस वेब सीरीज की खूब तारीफ की है.
अपने इंस्टाग्राम पर जो फ़ोटो विराट ने शेयर की है, उसमें विराट के सामने लैपटॉप खुला हुआ है और स्क्रीन पर 'पाताल लोक' वेब सीरीज नजर आ रहा है. तस्वीर में विराट कैमरे की ओर देखते हुए नज़र आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, "मैंने कुछ समय पहले ही 'पाताल लोक' का पूरा सीजन देख लिया था. मुझे पता था कहानी, स्क्रीनप्ले और अभिनय के हिसाब से यह मास्टरपीस साबित होगा. अब यह देखकर कि लोगों को यह शो कितना पसंद आ रहा है, मैं बस यह कंफर्म करना चाहता हूं कि मैंने ये शो कैसे देखा." साथ ही वो अनुष्का पर बधाई देते हुए प्यार भी बरसाते नज़र आये,"मुझे अपने प्यार अनुष्का शर्मा पर गर्व है कि उन्होंने इतनी शानदार सीरीज प्रोड्यूस की और अपनी टीम पर बहुत भरोसा जताया."
विराट ने बताया कि उन्होंने ये सीरीज दूसरों से काफी पहले ही देख ली थी. विराट ने कुछ अलग अंदाज में इस सीरीज की तारीफ़ करते हुए ट्वीट भी किया, 'एक शानदार शो की निर्माता से शादी का ये फायदा है कि मैंने इसे हफ्तों पहले देख लिया था. निश्चित रूप से ये मुझे बहुत पसंद आया. Well done Team Clean Slate Films'
जहां तक इस वेब सीरीज की बात है, अभी दो दिन पहले ही ये रिलीज़ हुई है और क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक की इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सीरीज के सभी कलाकारों के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है.
क्या है 'पाताल लोक' की कहानी?
एक मशहूर पत्रकार हैं संजीव मेहरा. टीवी पर प्राइम टाइम शो करते हैं. एक दिन उन पर हमला हो जाता है. पुलिस तुरंत एक्टिव होती है और इस हमले में शामिल चारों लोगों को पकड़ लेती है. ये चार लोग हैं. तोप सिंह, कबीर एम, मैरी लिंगदोह और विशाल त्यागी. इस केस की छानबीन की ज़िम्मेदारी इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी को दी जाती है. जब हाथीराम इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करता है, तब उसे समझ आता है कि ये खेल पुलिस, पत्रकार और आरोपियों से कहीं बड़ा और जटिल है.
'पाताल लोक' में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, आकाश खुराना, विपिन शर्मा, राजेश शर्मा, जगजीत संधू और अनूप जलोटा ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय इस वेब सीरीज के निर्देशक हैं.
बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का की ये पहली वेब सीरीज़ है. हालांकि अपने प्रोडक्शन हाउस के तले ‘एनएच 10’, ‘फिल्लौरी’ और ‘परी’ जैसी फिल्में बना चुकी हैं.