Interior

वॉल डेकोर आइडियाज़ ( Wall decor ideas)

decor ideas

घर की दीवारों को अलग अंदाज़ में सजाकर भी आप अपने आशियाने की सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं.

वॉल ऑर्गनाइज़र से सजाएं दीवारें
* वॉल डेकोर में ऑर्गनाइज़र्स या वॉल बॉक्सेस भी आपकी मदद कर सकते हैं. आजकल मार्केट में अलग-अलग तरह के ऑर्गनाइज़र्स मौजूद हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.
* ये अलग-अलग आकार और रंग के आते हैं. आप अपनी दीवार की लंबाई या चौड़ाई के मुताबिक़ सिलेक्शन कर सकते हैं.
* इसके अलग-अलग कम्पार्टमेंट में आप अलग-अलग वॉल एक्सेसरीज़ या फ्लॉवर वास, इंडोर प्लांट, फैमिली फोटोज़, क्लॉक वगैरह रखकर अपनी दीवार को एलीगेंट लुक दे सकते हैं.
* आप इसे अपनी क्रिएटिविटी से डिफरेंट लुक दे सकते हैं.

वॉलपेपर और वॉल आर्ट आइडियाज़
* वॉलपेपर्स की कई वेराइटीज़ आजकल लोगों को काफ़ी लुभा रही हैं. इनमें आप अपनी पसंद की विनाइल, हैंड प्रिंटेड, ब्लोन विनाइल, रिलीफ, वुडचिप, लाइनिंग व बॉर्डर्सवाला कोई भी वॉलपेपर सिलेक्ट कर सकते हैं.
* वॉलपेपर्स में न स़िर्फ फ्लोरल, बल्कि अलग-अलग टेक्स्चरवाले वॉलपेपर्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार
ले सकते हैं.
* इनके अलावा वॉशेबल वॉलपेपर्स भी मिलते हैं, जिन्हें गंदा होने पर आप गीले कपड़े से पोंछकर साफ़ कर सकते हैं.
* अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो घर की एक दीवार पर फ्लोरल वॉलपेपर लगा दें और बाकी दीवारों को वॉलपेपर वाले रंग से पेंट करें.
* वॉलपेपर्स लगाने से न सिर्फ़ आपकी दीवारें ख़ूबसूरत दिखती हैं, बल्कि आप बार-बार पेंट करने के झंझट से भी बच जाते हैं.
* वॉल आर्ट में आप अपनी फैमिली फोटोज़, बच्चों की पेंटिंग्स, ख़ूबसूरत आर्ट पीसेस की मदद से अपनी दीवार को सजा सकते हैं.

वॉल एक्सेसरीज़ से करें डेकोर
* आजकल मार्केट में वॉल एक्सेसरीज़ के भी अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं. इन्हें आप वॉल डेकोर के लिए यूज़ कर सकती हैं.
* आप चाहें तो पेंटिंग्स, फैमिली फोटो को एंटीक फ्रेम में लगाकर वॉल एक्सेसरी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर घड़ी के आस-पास
अलग-अलग आकार के फ्रेम्स या एब्स्ट्रैक्ट पीसेस लगाकर भी दीवार को क्रिएटिव लुक दे सकते हैं.
* कलरफुल पॉट्स, प्रकृति या पशु-पक्षियों की ख़ूबसूरत पेंटिंग्स, फोटो फ्रेम्स, कलरफुल वॉल क्लॉक आदि से भी आप दीवारों को ख़ूबसूरत बना सकते हैं.

वॉल स्टिकर्स
* आजकल वॉल स्टिकर्स काफी ट्रेंड में हैं, जिनसे आप अपने घर की दीवारों को ख़ूबसूरत व क्रिएटिव लुक दे सकते हैं. ये वॉलडेकोर का ईज़ी व मनीसेविंग आइडिया है.
* वॉल स्टिकर्स काफ़ी ट्रेंडी लगते हैं, जो यक़ीनन आपके होम डेकोर को नया एलीमेंट देंगे.
* पक्षियों, तितलियों, परिवार से जुड़े अच्छे कोट्स, अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर्स के वॉल स्टिकर्स से दीवारों को नया लुक दे सकते हैं.
* लिविंग रूम में सीटिंग एरिया, चेयर या सोफा के पीछे की दीवार पर वॉल स्टिकर्स आपके डेकोर को अलग ही अंदाज़ देंगे.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024

स्वयंपाकघर ठेवा स्वच्छ, पाळा हे नियम (Keep The Kitchen Clean, Follow These Rules)

स्वयंपाकघरात काम करत असताना गृहिणीला कुटुंबाच्या आरोग्याशी निगडीत अगदी बारीक सारीक गोष्टींकडेही लक्ष द्यावं लागतं.…

April 17, 2024

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

मुझे सुखद आश्चर्य हुआ, "पूजा कहानियां लिखती है? वो तो‌ मोबाइल फोन लिए बैठे रहती…

April 17, 2024
© Merisaheli