- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
स्टाइलिश लुक के लिए पहनें साड़ी ग...
Home » स्टाइलिश लुक के लिए पहनें स...
स्टाइलिश लुक के लिए पहनें साड़ी गाउन (Wear To Look Stylish Sari Gown)

इस बार फ्रेंड की शादी या किसी फंक्शन में अपनी वही टिपिकल स्टाइल वाली साड़ी नहीं पहनना चाहतीं, तो ट्राई कीजिए साड़ी गाउन. ट्रेडिशनल साड़ी का ये मॉडर्न अंदाज़ आपको हॉट-सेक्सी-ग्लैमरस लुक देगा.
क्यों है पॉप्युलर?
पिछले कुछ सालों से साड़ी गाउन काफ़ी पॉप्युलर हो गया है, ख़ासकर यंगस्टर्स इसे बहुत पसंद करने लगे हैं. इसकी वजह हैः
– पहनने में बहुत आसान है.
– मिनटों में दे मॉडर्न लुक.
– मॉडर्न होने के साथ ही ट्रेडिशनल लुक भी देता है.
– इसे कैरी करना बहुत आसान है.
– इसे आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं.
– इसे पहनकर आप फंक्शन में सबसे अलग और स्पेशल नज़र आती हैं.
कब पहनें?
पहनने में आसान और मॉडर्न लुक के कारण साड़ी गाउन का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. आप इसे किसी भी मौ़के पर पहन सकती हैं. बर्थडे पार्टी, फैमिली फंक्शन, वेडिंग एनिवर्सरी, गेट-टुगेदर आदि.
कैसे करें सिलेक्ट?
साड़ी गाउन का मुख्य आकर्षण उसकी चोली और पल्लू में होता है. साड़ी गाउन को पॉप्युलर बनाने के लिए डिज़ाइनर्स इसके पल्लू और चोली पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. लोगों की पसंद और ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए पल्लू और चोली पर ख़ास वर्क किया जाता है ताकि साड़ी गाउन और भी आकर्षक दिखे. अतः साड़ी गाउन चुनते समय आप भी उसके वर्क और चोली पर विशेष ध्यान दें.
यह भी देखें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक
चुनें परफेक्ट शेड
साड़ी गाउन कलर सिलेक्शन के हिसाब से भी बेहतरीन आउटफिट है. इसमें कलर के चुनाव के लिए भी कोई पाबंदी नहीं है. रेड, पिंक, पर्पल, यलो, गोल्ड जैसे ब्राइट कलर्स आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं. अपने स्किन टोन के अनुसार आप कोई भी कलर सिलेक्ट कर सकती हैं.
पॉप्युलर हैं ये स्टाइल
साड़ी गाउन का फैशन बहुत तेज़ी से पॉप्युलर हो रहा है. बॉलीवुड दीवा से लेकर आम महिलाएं भी इसे अपने वॉर्डरोब में रखना पसंद करती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं साड़ी गाउन के पॉप्युलर स्टाइल.
ए-लाइन
साड़ी गाउन का ये स्टाइल बॉडी पर पूरी तरह फिट रहता है. इसमें बॉडी शेप के अनुसार कट दिए जाते हैं. कमर से नीचे का भाग ए शेप में रहता है व बीच में डिफरेंट कलर व साड़ी वाले कलर से प्लीट्स दी जाती हैं. इसकी लेंथ ज़्यादा होती है. इसे किसी भी तरह की बॉडी शेप और हाइट वाली महिलाएं पहन सकती हैं.
यू शेप
इस तरह के साड़ी गाउन फॉर्मल मौक़ों पर पहने जाते हैं. इनमें बाकी पार्ट्स की बजाय नेकलाइन और स्लीव्स पर ज़्यादा वर्क किया जाता है. ये गाउन नीचे से लंबा न होकर यू शेप में होता है.
ईज़ी टु वेयर
साड़ी पहनने के लिए अगर आपको घंटों मिरर के सामने खड़े रहना पड़ता है और किसी की सहायता लेनी पड़ती है, तो साड़ी गाउन आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. ये प्री-स्टिज़्ड होता है, जिससे इसे झट से पहना जा सकता है, वो भी बिना किसी की मदद के.
यह भी देखें: फैशन का नया अंदाज़- डस्टर जैकेट
कैसी हों एक्सेसरीज़?
– हैवी ईयररिंग्स पहनें. ये आपको मॉडर्न लुक देंगे. हो सके तो हैंगिंग ईयररिंग्स पहनें.
– हाथों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्रेसलेट पहनें.
– ब्रेसलेट के अलावा आप स्टाइलिश कफ भी पहन सकती हैं.
– नेकपीस पहनना चाहती हैं, तो लाइट नेकपीस पहनें.
– किसी एक उंगली में बड़ी रिंग पहनें.
– अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं, तो अपनी शादी का चूड़ा भी पहन सकती हैं.
क्या न पहनें?
- साड़ी गाउन के साथ भूलकर भी गोल्ड ज्वेलरी न पहनें.
- हैवी नेकपीस भी न पहनें.
- हाथों में चूड़ियां या मोटे कड़े न पहनें.
- अगर आप नोज़ रिंग पहनती हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि नोज़रिंग बहुत बड़ी और गोल्ड की न हो. ये आपका लुक बिगाड़ सकती है.
कैसी हो हेयरस्टाइल?
साड़ी गाउन पहन रही हैं, तो बहुत ज़रूरी है कि आपकी हेयरस्टाइल भी उसके अनुसार ही हो.
- साड़ी गाउन में परफेक्ट लुक के लिए हाई बन बनाएं. ये आपको कंप्लीट लुक देगा.
- अगर आप बालों को खुला रखना चाहती हैं, तो लाइट कर्ल्स या स्ट्रेटनिंग से बालों को स्मार्ट लुक दें.