Close

पहनें बॉलीवुड स्टार्स जैसी स्लोगन टी-शर्ट (Wear Slogan T-Shirt Like Stars)

आपके आउटफिट्स आपके व्यक्तित्व का आईना होते हैं. यही वजह है कि अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्लोगन टी-शर्ट एक बढ़िया माध्यम बनता जा रहा है. बॉलीवुड के सितारे (Bollywood Stars) भी इसे ख़ूब पसंद कर रहे हैं. आप भी अपने वॉर्डरोब (Wardrobe) में स्लोगन टी-शर्ट्स शामिल करके इस ट्रेंड को अपना सकती हैं. बस, ध्यान रखिए कुछ ज़रूरी बातों का. bollywood-celebs-tshirt स्टाइलिंग कोड 03-Esha-Gupta900   1. अगर आप लुक के साथ ज़्यादा प्रयोग नहीं करना चाहतीं तो स्लोगन टी-शर्ट (Slogan T-Shirt) के साथ डेनिम पहनें. 2. पर्सनल टच देने के लिए टी-शर्ट पर ब्रोच या पिन्स लगाएं. 3. जितना लूज़ उतना अच्छा. आप XXX टी-शर्ट को ड्रेस की तरह पहन सकती हैं. 4. स्लोगन टी-शर्ट के साथ प्रिंटेड या डिज़ाइनर स्नीकर्स पहनें. 5. ओवरसाइज़्ड (Oversize) टी-शर्ट के ऊपर चौड़ी बेल्ट (Belt) लगाएं व डेनिम शॉर्ट्स पहनें. 6. टी-शर्ट के ऊपर डेनिम (Denim) या बाइकर जैकेट और रिप्ड जीन्स पहनें. क्या है चलन में?

78809_1ff1a7118b2cc025d71ab970bac4c1fb_image1_zoom1020 स्लोगन टी-शर्ट्स के साथ इमोजी (Emoji) प्रिंटेड टी-शर्ट्स भी ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं. विंटेज लोगोज़ वाली टी-शर्ट्स भी मांग में हैं. एम्बेलिश्ड टी-शर्ट्स का क्रेज़ सिर चढ़ कर बोल रहा है. एम्ब्रॉयडरी वाली स्पोर्टी कट बैगी टी-शर्ट भी फैशन जगत में छाया हुआ है. स्मार्ट टिप्स

anushka-featured-1-1490430480Sonakshi-Sinha-Elle-2017-Photoshoot-HD-Image-1maxresdefault * पॉलिटिकल या सोशल स्लोगन वाली टी-शर्ट चुनें. * ओवरसाइज़्ड व्हाइट टी-शर्ट को स्टॉकिंग्स व बूट्स के साथ पहनें. * अगर आप क्रॉप्ड टी-शर्ट पहन रही हैं तो बॉडी साइ़ज ध्यान में रखें. * डिफ्रेंट लुक के लिए एम्ब्रॉयडरी या पैच वर्क वाली टी-शर्ट ड्रेस ट्राई करें.

Share this article