Weight loss tip

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 4 डायट वेट लॉस सूप्स (Weight Loss Tip Of The Day: 4 Diet Weight Loss Soups)

वेट लॉस में कितने फायदेमंद है सूप-
– वेट लॉस के दौरान सूप पीना बहुत फ़ायदेमंद होता है. सूप पीने से पेट भरे होने का अहसास होता है.
– सूप शरीर को एनर्जेटिक रखता है.
– सूप सब्ज़ियों से बनता है, इसलिए इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है.
– सूप को हेल्दी बनाने के लिए आप इच्छानुसार सब्ज़ियां, मीट, सीज़निंग व मसालों डाल सकते हैं.
– सूप को टेस्टी बनाने के लिए उसमें छौंक भी लगा सकते हैं. छौंक में कालीमिर्च पाउडर, दालचीनी पाउडर और पैपरिका डालकर सूप का स्वाद बढ़ा सकते हैं.

वेट लॉस में पीएं ये सूप
1. कुकुंबर सूप: पैन में डेढ़ कप पानी और कुकंबर के टुकड़े डालकर 10-12 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें. ककड़ी के नरम होने पर आंच से उतार लें. मिक्सर में आधा-आधा कप दूध, बारीक कटी ककड़ी, नमक और दही डालकर ब्लेंड कर लें. पैन में 1 बटर क्यूब्स डालकर उबले हुए ककड़ी के टुकड़े और आधी शिमला मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भूनकर उतार लें.. कुकुंबर-दहीवाला मिक्स्चर डालकर ठंडा होने दें. कालीमिर्च पाउडर बुरककर सर्व करें.

और भी पढ़ें: 7 क्विक वेट लॉस टिप्स (Weight Loss Tip Of The Day: 7 Quick Weight Loss Tips)

2. स्पिनेच-कॉटेज चीज़ सूप: पालक को ब्लांच करके प्यूरी बना लें. पैन में ऑलिव ऑयल गरम करके जीरे और साबूत कालीमिर्च का छौंक लगाएं. प्याज़, अदरक और लहसुन डालकर भून लें. पालक प्यूरी और 1 कप पानी डालकर उबाल लें. ग्रेवी के गाढ़ा होने पर नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाएं. पनीर क्यूब्स डालकर पीएं.

3. गाजर-टमाटर का सूप: पैन में गाजर और टमाटर के टुकड़े, नमक और 1 कप पानी डालकर सब्ज़ियों के नरम होने तक उबाल लें. छानकर सब्ज़ियों को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. पैन में सब्ज़ियों का पल्प और 2 कप पानी डालकर उबाल लें. थोड़ी-सी शक्कर और कालीमिर्च पाउडर डालकर सूप के गाढ़ा होने तक पकाएं. हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.

4. मूंगदाल शोरबा: मूंगदाल, अदरक, हरी मिर्च, लहसुन, प्याज़, नमक, हल्दी पाउडर और 3 कप पानी मिलाकर धीमी आंच पर 15 मिनट तक उबाल लें. दाल के नरम होने हर आंच से उतार लें. ठंडा होने पर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. पैन में बटर पिघलाकर जीरे का छौंक लगाएं. दाल की प्यूरी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. नींबू का रस और हरे धनिए से गार्निश करके पीएं.

कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें:
– सूप में क्रुटॉन्स (तले हुए ब्रेड के टुकड़े) नहीं डाले. तले हुए होने के कारण इन्हें खाने से वज़न बढ़ता है.
– सूप में क्रीम का इस्तेमाल न करें.

और भी पढ़ें: 3 डिटॉक्स ड्रिंक्स फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 3 Detox Drinks For Weight Loss)

– देवांश शर्मा 

Summary
Article Name
वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 4 डायट वेट लॉस सूप्स (Weight Loss Tip Of The Day: 4 Diet Weight Loss Soups)
Description
कुकुंबर सूप: पैन में डेढ़ कप पानी और कुकंबर के टुकड़े डालकर 10-12 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें. ककड़ी के नरम होने पर आंच से उतार लें. मिक्सर में आधा-आधा कप दूध, बारीक कटी ककड़ी, नमक और दही डालकर ब्लेंड कर लें. पैन में 1 बटर क्यूब्स डालकर उबले हुए ककड़ी के टुकड़े और आधी शिमला मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भूनकर उतार लें.. कुकुंबर-दहीवाला मिक्स्चर डालकर ठंडा होने दें
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Poonam Sharma

Recent Posts

लेकीच्या मैत्रीणींसोबत ऐश्वर्याने साजरी केली होळी, पाहा बच्चन कुटुंबाची होळी ( Aishwarya Rai Played Holi With Husband Abhishek Bachchan And Daughter Aaradhya also Her Friends )

ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन आणि त्यांची मुलगी आराध्या यांनी होळीचा पुरेपूर आनंद लुटला. श्वेता…

March 26, 2024

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024

कहानी- मान (Short Story- Maan)

"तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना…

March 25, 2024

पहला अफेयर: पीली चूड़ियां (Pahla Affair… Love Story: Peeli Choodiyan)

प्रेम त्वरित आनंद देता है.. उसका रिसाव धमनियों का प्रवाह जीवंत बनाए रखता है. प्रेम,…

March 25, 2024
© Merisaheli