Weight loss tip

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 6 स्वीट स्नैक्स फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 6 Sweet Snacks For Weight Loss)

वेट लॉस (Weight Loss) के दौरान लोग मीठा (Sweets) खाना बंद कर देते हैं. उन्हें लगता है कि मीठा खाने से वज़न बढ़ता है. वैसे यह बात सच भी है कि मीठा खाने से वज़न तो बढ़ता ही है, लेकिन हम यहां पर आपको ऐसे हेल्दी स्वीट स्नैक्स (Healthy Sweet Snacks) के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खाने से आपका वज़न बिलकुल भी नहीं बढ़ेगा और आप अपने मीठा खाने की क्रेविंग का शांत भी कर सकते हैं.

  1. डार्क चॉकलेट:

खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग हो, तो डार्क चॉकलेट के एक-दो क्यूब्स खाएं. डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनॉइड की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो भूख को कम करता है.

2. सुपर सीड पुडिंग:

वेट लॉस के दौरान अगर आपका मन मीठा खाने का कर रहा है, तो आपको अपना मन मारने की ज़रूरत नहीं है. आप चिया सीड पुडिंग, फ्लेक्स सीड पुडिंग और बेसिल पुडिंग बनाकर खा सकते हैं. इन हेल्दी पुडिंग को खाने से पेट भरा रहता है और जल्दी भूख नहीं लगती है.

3. योगर्ट और फ्रूट्स:

जब भी आपको मीठा खाने की क्रेविंग हो, तो योगर्ट में अपनी इच्छानुसार कोई भी फू्रट्स, जैसे- स्ट्रॉबेरी, मैंगो, आम, केला, अंगूर और बेरीज़ मिलाकर खा सकते हैं. योगर्ट में ऐसे गुड बैक्टिरिया होते हैं, जो वेट लॉस करने में मदद करते हैं.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 6 प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 6 Protein Rich Breakfast For Weight Loss)

4. हनी रोस्टेड बादाम:

मीठा खाने का बहुत मन हो रहा है, तो भुने हुए बादाम को शहद में डिप करके खाएं. मीठे की ललक को शांत करने का हेल्दी तरीक़ा है- शहद. यह प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट का परफैक्ट कॉम्बिनेशन है. इसे स्नैक्स के तौर पर 6-7 बादाम को शहद में डिप करके खा सकते हैं.

5. ऑल्मंड बटर कुकीज़:

स्नैक्स के तौर पर ऑल्मंड बटर कुकीज़ भी हेल्दी तरीक़ा है मीठा खाने का. इन कुकीज़ को और हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहती हैं, तो इन पर होममेड पीनट बटर लगाकर खा सकते हैं.

6. डार्क चॉकलेट और ऑल्मंड प्रोटीन बार:

इस ऑल्मंड बार में प्रोटीन और फाइबर बहुत अधिक मात्रा में होता है और शुगर बहुत कम. इस बार को आप अपने बैग में आसानी कैरी कर सकते हैं. जब भी मीठा खाने का मूड हो या भूख लगे, तो हेल्दी बाइट खा सकते हैं.

और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 4 एग रेसिपीज़ फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 4 Egg Recipes For Weight Loss)

  – देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

मुलांची पार्टी चविष्ट व आरोग्यकारक बनविण्यासाठी सोप्या टीप्स (How To Make Your Children’s ‘ Party ‘Delicious And Healthy’ : Easy Tips For Their Enjoyment) 

आता लवकरच मुलांना उन्हाळ्याच्या सुट्या लागतील. सुट्टीत मौजमस्ती करण्याकडे मुलांचा कल असतो. त्यापैकी एक म्हणजे…

March 29, 2024
© Merisaheli