Close

वेट लॉस टिप ऑफ द डे: 8 हेल्दी सूप्स फॉर वेट लॉस (Weight Loss Tip Of The Day: 8 Healthy Soups For Weight Loss)

वेट लॉस के लिए एक्सरसाइज़ के साथ-साथ सही खानपान भी ज़रूरी है. अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते हैं, तो पीएं ये हेल्दी सूप्स (Healthy Soups For Weight Loss).Weight Loss Tip, Healthy Soups For Weight Loss
  • वज़न घटाने के लिए शिमला मिर्च का सूप भी बेहद फ़ायदेमंद है. यह कैलोरी बर्न करने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है.
  • भोजन से पहले कच्चा टमाटर या टोमैटो सूप पीएं.
  • रोज़ाना सुबह एक ग्लास लौकी का जूस पीएं, पर जूस को छाने नहीं. छानने से इसमें मौजूद फाइबर निकल जाता है. फाइबर से भरपूर लौकी का जूस पीने से पेट भरा रहता है और भूख भी जल्दी नहीं लगती.
इसे भी पढ़ें: 6 बेस्ट फ्रूट्स फॉर वेट लॉस 
  • लौकी के जूस में पुदीने या तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर पीने से वज़न जल्दी कम होता है.
  • 2 टीस्पून एलोवीरा के जूस में मेथी के पत्तों का रस मिलाकर रोज़ाना पीने से वज़न कम होगा.
  • करेले का जूस पीने में कडुवा होता है, लेकिन यह जूस शरीर में जमा फैट्स को बर्न करने में मदद करता है.
  • वेटलॉस करने में खीरे का जूस अहम् भूमिका निभाता है. इससे न केवल वज़न कम होता है, बल्कि स्किन भी शाहनी होती है.
  • रोज़ाना 1 ग्लास पत्तागोभी का जूस पीएं. पत्तागोभी के जूस में फैट्स कम करनेवाली प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जिनसे वेटलॉस होता है.
इसे भी पढ़ें: 8 ट्रिक्स फॉर वेट लॉस 

 - देवांश शर्मा 

Share this article